मीलों पैदल चलकर गांव तक तो पहुंच गया यह शख्स, लेकिन एक सांप ने उसे घर में नहीं घुसने दिया, शॉकिंग घटना

यह चौंकाने वाली घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली की है। यहां क्वारेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से एक शख्स की मौत हो गई। वो पुणे से पैदल ही अपने गांव लौटा था। यहां उसे पंचायत भवन में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। यहां पलंग की व्यवस्था न होने से सभी जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान शख्स को एक सांप ने डस लिया। उसके चिल्लाने के बाद बाकी लोग जागे और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 6:01 AM IST

मुंगेली, छत्तीसगढ़. कहते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। कब, कहां और कैसे मौत दस्तक दे जाए..कोई नहीं जानता। इस शख्स को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो घर से चंद कदम दूर होकर भी हमेशा के लिए दुनिया से चला जाएगा। यह शख्स पुणे से पैदल ही अपने गांव लौटा था। यहां उसे पंचायत भवन में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। भवन में पलंग की व्यवस्था न होने से सभी जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान शख्स को एक सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई।

गांव पहुंचकर खुश था...
मामला मुंगेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव किरना का है। गांव का रहने वाला योगेश वर्मा शनिवार को ही पुणे से लौटा था। इस दौरान उसे मीलों पैदल चलना पड़ा। कुछ जगहों पर उसे लिफ्ट मिली। गांव पहुंचकर योगेश खुश था कि मुश्किलों में सही, लेकिन घर तक तो पहुंचा। योगेश को मेडिकल जांच के बाद किरना पंचायत भवन के क्वारैंटाइन सेंटर में ठहराया गया था। भवन में श्रमिकों के लिए पलंग का इंतजाम नहीं है। सभी लोग जमीन पर सोते हैं। योगेश भी जमीन पर सो गया। इसी दौरान रात को जहरीली सांप ने उसे डस लिया। उसकी चीखें सुनकर बाकी लोग जागे। सबसे पहले सांप को हटाया और योगेश को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Latest Videos

मुंगेली एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने बताया कि भवन के अंदर सोने की व्यवस्था है, लेकिन कुछ लोग बाहर सो रहे थे। उन्होंने बाहर सोने से मना किया है। इस बीच मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट