मोबाइल पर बात करते-करते जावान ने खुद की कनपटी पर गन रख किया शूट, मौत के पीछे लोगों ने बताई ये वजह

Published : Feb 03, 2020, 08:19 PM IST
मोबाइल पर बात करते-करते जावान ने खुद की कनपटी पर गन रख किया शूट, मौत के पीछे लोगों ने बताई ये वजह

सार

छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  एक बार फिर यहां के जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

कांकेर. छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  एक बार फिर यहां के जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सैनिक की मौत की पुष्टी एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल ने की है।

आत्महत्या के पीछे का नहीं चल सका पता

दरअसल, यह खौफनाक घटना सोमवार को बस्तर जिले में अंतागढ़ क्षेत्र के नवागांव में हुई। जहां सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल के पद पर तैनात जयकुमार नेताम ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान यह कदम उठाया। हालांकि अभी तक जवान की आत्महत्या करने के पीछे का कारण का पता नहीं चल सका है।
 

मोबाइल पर बात करते-करते कर लिया शूट

जानाकारी के मुताबिक, कुछ लोगों का कहना है कि जयकुमार अपने पारिवारिक परेशानियों के चलते अक्सर तनाव में रहता था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा। बताया जा रहा कि जवान किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। वह इसी दौरन फोन पर चिल्लाने लगा और देखते ही देखते उसने अपनी कनपटी पर गन रखकर खुद को शूट कर लिया। शनिवार को इससे पहले सीएएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चला दी थी। जिसके चलते दो जवानों की मौत हो गई थी।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस