खून से लथपथ तड़प रहा था सिख जवान, साथी को लगी गोली तो पगड़ी उतार बांध दिया घाव

गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की। देश आपके शौर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतृप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम तार्किक अंजाम तक ले जाने के लिए संकल्पित है।
 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) । जिस पगड़ी की शान के लिए सरदार अपनी जान की बाजी लगा देते हैं, लेकिन, उसे सिर से उतरने नहीं देते। मगर, बीजापुर में हुए नक्सली हमले में इससे अगल ही तस्वीर देखने को मिली, जिसपर हर किसी को गर्व महसूस होगा। इस तस्वीर को स्पेशल डीजीपी आरके विज ने भी ट्टीट किया है। साथ ही लिखा है कि सिख जवान के जज्बे को मेरा सलाम।

यह है पूरा मामला
नक्सली हमले के दौरान एक सिख जवान गोली लगने से गंभीर से घायल हो गया था। इसी बीच उसके आगे दूसरे जवान को गोली लग गई और वह भी घायल हो गया। जैसे ही उसे गोली लगी तो सिख जवान ने अपनी पगड़ी उतारकर अपने साथी के घाव पर बांध दी। 

Latest Videos

22 जवान हुए शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 22 जवान मारे गए थे। 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। शहीद हुए 22 कर्मियों में सात कोबरा बटालियन के सात कमांडो समेत सात जवान और बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल है। आठ अन्य जिला रिजर्व गार्ड (DRG) से और छह विशेष कार्य बल (STF) से है. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का एक इंस्पेक्टर अब भी लापता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार