तमाम चोरों की कहानी कुछ इस कदर होती है कि वह नशे के लिए या फिर परिवार के भरण- पोषण के लिए चोरी करते हैं। लेकिन इस चोर ने तो मानवता की मिसाल कायम कर दी है। ये निराश्रित पशुओं और जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए चोरी करता था।
दुर्ग( Chhattisgarh).सोशल मीडिया पर एक दानवीर चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तमाम चोरों की कहानी कुछ इस कदर होती है कि वह नशे के लिए या फिर परिवार के भरण- पोषण के लिए चोरी करते हैं। लेकिन इस चोर ने तो मानवता की मिसाल कायम कर दी है। ये निराश्रित पशुओं और जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए चोरी करता था।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और एक चोर के बीच हुई बातचीत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चोर चोरी से मिले पैसों से गाय, कुत्ते और सड़क पर रहने वालों को कंबल दान करने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद देश भर से इस चोर के लिए लोगों की सहानुभूति आ रही है। लोग इस चोर के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
ऐसे हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल कुछ दिन पूर्व दुर्ग जिले की पुलिस ने भिलाई में हुई 4 चोरियों का खुलासा किया था। इस दौरान चोरी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। ऐसे में पुलिस ने चोरी के खुलासे के दौरान चारों आरोपियो को मीडिया के सामने पेश किया।
एसपी के सामने अनोखा कबूलनामा
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने चोरों से चोरी का कारण जानना शुरू किया। हर चोर की अलग- अलग दलील थी, कोई चोरी के लिए तो कोई घर चलाने के लिए चोरी कर रहा था। लेकिन एक नाबालिग चोर ने ऐसी बात बताई कि लोगों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए। एक चोर ने जीव और मानव सेवा के लिए चोरी करने की बात कही। उसने कहा कि वह ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने के लिए चोरी कर रहा था।
चोर की बात सुनकर कुछ देर सन्नाटा फिर ठहाकेदार हंसी
चोर की ये बात सुनकर प्रेस कांफ्रेंस वाले हॉल में सन्नाटा छा गया। अब हर कोई इस चोर के चोरी की दस्ता में जानना चाहता था। चोर की बात सुनकर एसपी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकार ठहाके मार कर हंस पड़े।