'कोरोना बीयर' के नाम पर लॉक डाउन में भी मालामाल होने चले थे दो दोस्त

रायपुर की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दुनियाभर में लोकप्रिय माने जाने वाले बीयर ब्रांड 'कोरोना बीयर' का नकली प्रोडक्ट यहां बेच रहे थे। बता दें कि मैक्सिको के इस ब्रांड पर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। 
रायपुर, छत्तीसगढ़. यहां की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दुनियाभर में लोकप्रिय माने जाने वाले बीयर ब्रांड 'कोरोना बीयर' का नकली प्रोडक्ट यहां बेच रहे थे। बता दें कि मैक्सिको के इस ब्रांड पर लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा है। ये लोग इसी का फायदा उठा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग किसी मासिक पत्रिका का पत्रकार बताने लगे। पुलिस को इनके पास से हथियारों का जखीरा भी मिला है।


इस तरह आए पकड़ में..

पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव नगर इलाके में रहने वाले जतिंद्र आकाश सिंह और मयंक अग्रवाल कोरोना बीयर ब्रांड का नकली प्रोडक्ट अपने घर से बेच रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर उनके घर से शराब, बीयर और नशीले टैबलेट सिरप वगैरह जब्त की हैं। 


लॉक डाउन का फायदा उठाना चाहते थे
पुलिस को इनके पास से हथियार भी मिले हैं। ये लोग कार के जरिये इन चीजों की सप्लाई करते थे। इन्होंने माना कि ये लॉक डाउन का फायदा उठाना चाहते थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025