छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के करियामेटा कैंप से महज 600 मीटर की ही दूरी पर फिलहाल मुठभेड़ जारी है। जवान भी नक्सलियों का डट कर सामना कर रहे हैं।
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में ITBP के 2 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ITBP के जवान बनाई जा रही सड़क की सुरक्षा के लिए निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी छीन लिए हैं। इस घटना की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की है।
छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के करियामेटा कैंप से महज 600 मीटर की ही दूरी पर फिलहाल मुठभेड़ जारी है। जवान भी नक्सलियों का डट कर सामना कर रहे हैं। शहीद हुए जवान का नाम असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे व सहायक उप निरीक्षक(ASI) गुरमुख सिंह है। नक्सली मौके से एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर मौके से भाग गए।
दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर जिले से जोड़ने के लिए इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों के कब्जे में हैं।