पति के सिर पर जब सवार हुआ शैतान.., पढ़िए 2 दिल दहलाने वाली अपराध कहानियां

सनसनीखेज अपराध से जुड़े ये दोनों मामले छत्तीसगढ़ के हैं। इनमें पति अपनी-अपनी पत्नी के लिए शैतान बन गए। एक घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला मौत से जूझ रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 1:23 PM IST

बिलासपुर/मुंगली, छत्तीसगढ़. ये दो घटनाएं शैतान पतियों की हैवानियत को दिखाती हैं। एक 100 रुपए के लिए खूनी बन गया, जबकि दूसरा बेवजह के शक के चलते पत्नी पर काल बनकर टूट पड़ा। आइए जानते हैं दोनों घटनाओं के बारे में...


100 रुपए गिनती में कम निकले तो...
पहली तस्वीर उस पति की है, जिसने फावड़ा मारकर अपनी पत्नी की जान ले ली। यह मामला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही का है। घटना शुक्रवार सुबह हुई। पेंड्रा क्षेत्र के गिरारी गांव में रहने वाली पुष्पाबाई घर पर काम कर रही थी। तभी फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट पैसे लेने पहुंचा। पति ने उसे देने के लिए 1700 रुपए रखे थे। लेकिन गिनती में वो 100 रुपए कम निकले। इस बात पर पति-पत्नी के बीच बहस होने लगी। पत्नी का कहना था कि उसे 1600 रुपए ही दिए गए थे। वहीं पति कुंज बिहारी 100 रुपए कम होने के लिए पत्नी पर दोष देने लगा। इसी बात पर गुस्सा होकर पति ने फावड़े से पत्नी पर वार कर दिए। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे। फिर 112 पर कॉल करके महिला को हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि दोनों के बीच आये-दिन झगड़ा होता था।

Latest Videos


खेत पर जाकर पत्नी का हाथ काट दिया..
दूसरी तस्वीर मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के अमलीडीह की रहने वाली पार्वती साहू की है। उसके पति बराती ने चरित्र पर शक करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे महिला का हाथ धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद आरोपी ने जहर पीकर खुद भी जान देने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि अपनी बेटी के साथ खेत पर काम कर रही थी, तभी पति वहां पहुंचा। इसके बाद झगड़ते हुए हमला कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election