नदी में डूबते दो स्टूडेंट को देखकर टीचरों ने भी लगा दी छलांग, मगर हो चुकी थी देर

Published : Nov 30, 2019, 06:15 PM IST
नदी में डूबते दो स्टूडेंट को देखकर टीचरों ने भी लगा दी छलांग, मगर हो चुकी थी देर

सार

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शनिवार दोपहर एक हादसे में दो स्कूली छात्रों की महानदी में डूबने से मौत हो गई। रायपुर के एक स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने सिरपुर गए थे।

महासमुंद(छग). जिले के सिरपुर में शनिवार दोपहर हुए एक हादसे में दो स्कूली छात्रों की महानदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे तैरने के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए। हालांकि उन्हें हाथ-पैर मारते देख टीचरों ने नदी में छलांग मारी, लेकिन वे उन दोनों बच्चों को नहीं बचा सके।

रायपुर के टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल के 9-12th तक के बच्चे सुबह पिकनिक मनाने के लिए सिरपुर गए थे। बच्चों के संग स्कूल के प्रिंसिपल और 12 टीचर भी थे। दोपहर करीब 1 बजे बच्चे नदी में तैरने उतरे। इसी दौरान अमन और खुशदीप नामक दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। हालांकि उन्हें शायद अंदाजा नहीं था कि वहां गहराई है। वे अपनी जान बचाने हाथ-पैर मारने लगे। उन्हें चिल्लाते देखकर कुछ टीचरों ने नदी में छलांग मार दी। वे दोनों बच्चों को बाहर निकालकर लाए। उन्हें फौरन तुमगांव के हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद तुमगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इनमें से एक बच्चा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुम्हारी और दूसरा बच्चा रायपुर के हीरापुर का रहने वाला था। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद