
गरियाबंद (छत्तीसगढ़). आपने अभी तक किसी भी खेल प्रतियोगता में जीते हुए खिलाड़ी या टीम को इनाम में हजारों/लाखों रुपया या मेडल लेते सुना होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां कबड्डी प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को इनाम में बकरा, चिकन, मछली और अंडा मिलेगा।
इस लिए दिलचस्प है यहां की कबड्डी प्रतियोगिता
हर साल की तरह इस बार भी गरियाबंद जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 सितंबर को होगी। इस बार अनोखे इनाम की वजह से यह प्रतियोगता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसमें जीतने वाली टीम एक बकरा, 20 किलो चिकन और 200 अंडे दिए जाएंगे।
300 टीमें ले रहीं है प्रतियोगिता में हिस्सा
प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले केशव चंद्राकर के अनुसार वो हर साल अपने गांव में कबड्डी खेल का आयोजन करवाते हैं। पिछली बार में प्रतियोगिता की गई थी जिसमें करीब 46 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें नगद इनाम रखा गया था। लेकिन इस बकरा, चिकन, मछली और अंडा के इनाम में रखे जाने की वजह से 300 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता भाग ले रहीं हैं। जीतने के बाद पहले स्थान पर आने वाले को बकरा, दूसरे स्थान पर आने वाले को 20 किलो चिकन दिया जाएगाा। वहीं तीसने स्थान पर रहने वाली टीम को 200 अंडे दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।