दरिंदों ने 19 साल की लड़की को मरने को किया मजबूर, आखिर में गैंगरेप पीड़िता ने खुद को लगा ली आग

Published : Dec 19, 2019, 07:45 PM ISTUpdated : Dec 19, 2019, 07:46 PM IST
दरिंदों ने 19 साल की लड़की को मरने को किया मजबूर, आखिर में गैंगरेप पीड़िता ने खुद को लगा ली आग

सार

एक दिल दहला देने वाली खबर छत्तीसगढ़ में सामने आई है। जहां दरिंदो की वजह से एक गैंगरेप पीड़िता ने खुद को आग ली।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़). आए दिन गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली खबर  छत्तीसगढ़ में सामने आई है। जहां एक रेप पीड़िता ने  ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुद को आग ली। लड़की का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरिंदों ने रेप के बाद बनाया था अश्लील वीडियो...
दरअसल, यह खौफनाक घटना राजनांदगांव जिले में गुरूवार दोपहर दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही दो लोगों ने गैंगरेप किया था। इसके बाद दरिंदों ने युवती का वीडियो भी बनाया। वह आए दिन वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके वायरल करने की धमकी देते थे।

60 प्रतिशत तक जल चुकी है लड़की
डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता पीड़िता गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 60 फीसदी तक जल चुकी है। पीड़िता के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची राजनांदगांव के नायब तहसीलदार वर्षा तिवारी ने मामला दर्ज करवा कर जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद