मंच पर डांसर के साथ कांग्रेस MLA ने खूब लगाए ठुमके, समर्थकों ने बरसाए नोट, वीडियो वायरल

Published : Dec 04, 2020, 09:49 AM ISTUpdated : Dec 04, 2020, 09:51 AM IST
मंच पर डांसर के साथ कांग्रेस MLA ने खूब लगाए ठुमके, समर्थकों ने बरसाए नोट, वीडियो वायरल

सार

छत्तीसगढ़ में प्रदेश संसदीय सचिव और भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच मंच पर डांसर के साथ खूब ठुमके मारे। इस दौरान उनके समर्थक नोट उड़ाते रहे।  

रायपुर, छत्तीसगढ़. यह हैं प्रदेश संसदीय सचिव और भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो। इनका डांस करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विधायकजी एक शादी में शामिल होने गए थे। तभी मंच पर डांसर के साथ खूब ठुमके मारे। इस दौरान उनके समर्थक नोट उड़ाते रहे।

खुद को रोक नहीं पाए
मामला विधायक के विधानसभा क्षेत्र घुटरा गांव का है। विधायकजी शादी समारोह में पहुंचे, तो लोगों ने उनसे डांस करने की जिद की। जब छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ मंच पर बजा, तो विधायक खुद को रोक नहीं पाए। हालांकि विधायक इसे गलत नहीं मानते। उन्होंने तर्क दिया कि वे गांवों के लोगों से घुले-मिले रहते हैं। इसलिए डांस में कोई बुराई नहीं है।

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ आदिवासी लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं, दूसरी ओर कांग्रेस विधायक नाच रहे हैं। उन्हें पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

 

 

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति