गेस्ट बनकर मंत्री करने लगे अजीब हरकतें, कुछ भागे तो कुछ हुए दंडवत..आपने भी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया था। तब कमरो ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।

कोरिया (Chhattisgarh) । तीन माह बाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गुलाब कमरो फिर सुर्खियों में आ गए। वे इस बार भागवत कथा में गेस्ट बनकर आए थे। जहां कथा के दौरान पूरी भीड़ में झूमने लगे। अचानक वो तेजी से सिर हिलाने लगे, उनके पूरे शरीर में अजीब सी हलचल होने लगी। कभी घुटने के बल बैठकर झूमते तो कभी लेट कर अजीब हरकतें करने लगे। उन्हें ऐसा करते देख, एक व्यक्ति पानी लेकर आया और उन पर छींटे डालने लगा, लेकिन मंत्री जी नहीं रुके और झूमते रहे। उनकी हरकतों को देखकर लोग कहने लगे कि इन पर देवी जी आ गई हैं। घटना कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ की है। 

ऐसे हुए शांत
मनेंद्रगढ़ में सिद्ध बाबा धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी दौरान गुलाब कमरो झूमते दिखे। कुछ मिनट तक लोगों के बीच रहने के बाद कमरो सीधे मंच पर जा चढ़े। कथावाचकों के संगीत पर थिरकने लगे। कुछ देर बाद वह खुद ही शांत हो गए। जब कमरो शांत हुए तो उन्होंने पानी पिया और उसके बाद वह कार्यक्रम से चले गए।

Latest Videos

 

डांसर के साथ नांचते हुए वायरल हो चुका है वीडियो
बताते चले कि करीब तीन महीने पहने भी गुलाब कमरो के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो स्टेज पर महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो घुटरा गांव बताया जाता है। जहां शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे थे।

नाचने वाले मुद्दे पर मंत्री ने कही थी ये बातें
वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया था। तब कमरो ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर