सांप के काटने से युवक की मौत, बदला लेने के लिए गांव वालों ने सांप को बनाया बंधक

सार

दुर्ग (छत्तीसगढ़). जिले के भेड़सर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सोमवार को एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। बदला लेने के लिए गांव वालों ने उस सांप को बंधक बना लिया।

दुर्ग (छत्तीसगढ़). जिले के भेड़सर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सोमवार को एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। बदला लेने के लिए गांव वालों ने उस सांप को बंधक बना लिया। इस उम्मीद से सांप को बंधंक बनाया कि शायद मृत युवक को जिंदा करने के लिए किए जा रहे इलाज में सांप की जरूरत पड़ सकती है। 20 घंटे तक अलग-अलग अस्पताल में युवक का इलाज चलता रहा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बता दें, मृतक सुभाष देशमुख रविवार सुबह 9 बजे घर से निकला था। बाइक पर बैठकर किक मारते ही अंदर बैठे सांप ने उसके पैर में डंस लिया। युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। लोग इकट्ठा हो गए। सांप को बंधक बना लिया। घरवालों ने युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और फिर वहां से उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। सोमवार अल सुबह सुभाष की मौत हो गई।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक