
भिलाई (छत्तीसगढ़). अभी तक आपने किसी महिला को उसके पति को अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते रंगेहाथ पकड़ने की खबरें सुनी होंगी। लेकिन छत्तीसगढ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को उसके पुरुष दोस्त के साथ समलैंगिक सम्बंध बनाते पकड़ा है।
पुलिस ने मदद नहीं की तो महिला पहुंची अदालत
दरअसल, यह मामला भिलाई शहर के नेवई थाना इलाके का है। जहां कुछ दिन पहले महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में जाकर की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ सिर्फ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। जब पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं कि तो अब युवती ने जिला अदालत में जाकर पति के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना दर्ज करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो पत्नी एचआर मैनेजर
बता दें कि महिला एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर पद पर है। वहीं उसका पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पीड़िता ने अदलात में कहा- 4 साल पहले मेरी शादी हुई थी। जहां मेरे घरवालों ने 25 लाख रुपए नगद और अन्य गृहस्थी का सामान दहेज में दिया था।
पत्नी ने पति को पुरुष दोस्त के साथ बेडरुम में रंगेहाथ पकड़ा
महिला ने बताया की शादी के बाद से पति मुझसे दूरी बनाने लगा था। में जब कभी उसके पास जाती तो वह कोई ना कोई बहना बना देता था। एक दिन जब में अपने ऑफिस जल्दी घर आई पति तो देखा कि पति बेडरुम में अपने एक पुरुष दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। यह सब देख मेरे पैरे तले जमीन खिसक गई। इसके बाद दोनों मुझको जान से मारने की धमकी देने लगे और किसी को ना बताने के लेकर एक रजिस्टर में साइन करा लिए। हालांकि इस पूरे मामले में आरोपी पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।