
बेमेतरा (छ्त्तीसगढ़). 'लालच बुरी बला' आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी। इंसान बिना सोचे समझे लालच में आकर ऐसे काम कर बैठता है कि वह अपना करियर तक दाव पर लगा दे। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक महिला पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पटवारी ने खसरा देने के नाम पर मांगे 10 हजार रुपए
दरअसल, ये मामला बेमेतरा जिले कर्यालय में मंगलवार को सामने आया है। जहां पटवारी ने जमीन का खसरा देने के नाम पर 10 हजार की घूस की मांग की। लेकिन जमीन मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत रायपुर के एसीबी ऑफिस में कर दी।
युवक ने रिश्वत देने से कर दिया था मना
जमीन मालिक का नाम दुलहा साहू है। जिसने कुछ दिन पहले अपनी जमीन को बेचा था। उसको जल्द ही इसकी खसरा और नकल चाहिए थी। इसलिए उन्होंने पटवारी आकांक्षा मेमन के पास गए। आकांक्षा ने इसके बदले में 10 हाजार रुपए की रिश्वत की डिमांड करने लगी। लेकिन युवक ने इतने रुपए देने से मना कर दिया।
महिला पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
कुछ दिनो बाद दोनों में फिर इस मामले को लेकर बात हुई तो 7 हजार में डील फाइनल हो गई। युवक ने अफसर से कहा कि वह 15 अक्टूबर तक पैसे की व्यवस्था कर लेगा। फिर जमीन मालिक ने इसकी सूचना एसीबी कार्यालय दे दी। इसके बाद मंगलवार को एसीबी ने आकांक्षा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।