लालच बुरी 'बला'! 7 हजार के चक्कर में करियर का करवा दिया सत्यानाश

एक महिला पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन का खसरा देने के नाम पर 10 हजार की घूस की मांग की। लेकिन जमीन मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत रायपुर के एसीबी ऑफिस में कर दी।

बेमेतरा (छ्त्तीसगढ़). 'लालच बुरी बला' आपने ये कहावत तो कई बार सुनी होगी। इंसान बिना सोचे समझे लालच में आकर ऐसे काम कर बैठता है कि वह अपना करियर तक दाव पर लगा दे। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। जहां एक महिला पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पटवारी ने खसरा देने के नाम पर मांगे 10 हजार रुपए
दरअसल, ये मामला बेमेतरा जिले कर्यालय में मंगलवार को सामने आया है। जहां पटवारी ने जमीन का खसरा देने के नाम पर 10 हजार की घूस की मांग की। लेकिन जमीन मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत रायपुर के एसीबी ऑफिस में कर दी।

Latest Videos

युवक ने रिश्वत देने से कर दिया था मना
जमीन मालिक का नाम दुलहा साहू है। जिसने कुछ दिन पहले अपनी जमीन को बेचा था। उसको जल्द ही इसकी खसरा और नकल चाहिए थी। इसलिए उन्होंने पटवारी आकांक्षा मेमन के पास गए।  आकांक्षा ने इसके बदले में 10 हाजार रुपए की  रिश्वत की डिमांड करने लगी। लेकिन युवक ने इतने रुपए देने से मना कर दिया।

महिला पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
कुछ दिनो बाद दोनों में फिर इस मामले को लेकर बात हुई तो 7 हजार में डील फाइनल हो गई। युवक ने अफसर से कहा कि वह 15 अक्टूबर तक पैसे की व्यवस्था कर लेगा। फिर जमीन मालिक ने इसकी सूचना एसीबी कार्यालय दे दी। इसके बाद  मंगलवार को एसीबी ने आकांक्षा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी