
नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी(corona pandemic) फिर से तेजी से फैल रही है। देश के 23 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के 1,892 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि यह अच्छी बात है कि इसमें से 766 रिकवर हो चुके हैं। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 146.70 करोड़ के पार हो गया है। इस बीच अच्छी खबर है कि ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर (Omisure) को मंजूरी मिल गई है। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। ICMR ने ये मंजूरी दी है।
देश में वैक्सीनेशन, केस, रिकवरी और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में लगभग 1 करोड़ खुराक (99,27,797) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 146.70 करोड़ (146,70,18,464) से अधिक हो गया है। यह 1,57,38,732 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 11,007 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,43,06,414 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.13% है। पिछले 190 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में इस समय एक्टिव केस बढ़कर 1,71,830 हो गए हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.49% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,54,302 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 68.24 करोड़ (68,24,28,595) परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 2.05% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 3.24% बताई गई है।
राज्यों के पास अभी भी 19.69 करोड़ बिना यूज की डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 152.96 करोड़ (1,52,96,00,055) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। राज्यों के पास अभी भी 19.69 करोड़ से अधिक (19,69,01,436) बिना इस्तेमाल कीं COVID वैक्सीन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता
Covid Update : सरकारी कर्मचारी नहीं लगाएं बायोमैट्रिक अटेंडेंस, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश
वक्त है संभल जाइए, Omicron को कम न आंकिए, दूसरी लहर से भी अधिक भयावह हेल्थ इमरजेंसी न झेलनी पड़ जाए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.