सार

Omicron Effect On Children: ओमीक्रोन वैरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। यह लोगों को गंभीर नहीं कर रहा, लेकिन इसका संक्रमण बच्चों पर भी दिख रहा है। ताजा मामला अमेरिका का है, जहां बच्चों के ओमीक्रोन की चपेट में आने की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Covid 19) का ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। यह लोगों को गंभीर नहीं कर रहा, लेकिन यह बच्ची संख्या में बच्चों को संक्रमित कर रहा है। इस खबर के बाद चिंता और बढ़ गई है। अमेरिका में बच्चों के ओमीक्रोन की चपेट में आने की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। अस्पतालों के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट भर चुके हैं। हालांकि, अमेरिका में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, लेकिन बढते मामलों को देखते हुए इसे और तेज करने की कवायद होने लगी है। 

बच्चों में कोरोना के मामले 50 फीसदी तक बढ़े 
अमेरिकी डॉक्टरों के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में बच्चों में संक्रमण के मामले 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं। टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल के पैथोलॉजिस्ट और इम्यूनोलॉजिस्ट जिम वर्सालोविक ने  न्यूज एजेंसी एफपी को बताया - 'मुझे लगता है कि इस समय ये बस एक नंबर गेम है। ओमीक्रोन अधिक गंभीर संक्रमण नहीं है, लेकिन ये बच्चों को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। यही वजह है कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है।  हालांकि, इनमें भी गंभीर लक्षण नहीं नजर आ रहे। अमेरिकी डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में बच्चे इसलिए अधिक भर्ती हो रहे क्योंकि यहां 5-11 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन दर बहुत धीमी है। 

भारत में अभी बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं
भारत में अभी 15 से 17 उम्र वाले ही लगवा सकेंगे वैक्सीन
भारत में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, लेकिन अभी 15 से 18 साल की उम्र के बच्चे ही वैकसीन लगवा सकेंगे। वहीं 2 से 15 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल जारी है। भारत बायोटेक के अनुसार दूसरे और तीसरे चरण की स्टडी में उनकी कोरोना वैक्सीन BBV152 (Covaxin) कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित और इम्युनोजेनिक पाई गई है, लेकिन अभी सरकार ने इस उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं दी है। 

यह भी पढ़ें
coronavirus: देश में ओमिक्रोन के मामलों में केरल तीसरे नंबर पर; फिर भी सबरीमाला मंदिर में यूं उमड़ी भीड़
Covid 19 Update : एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, केंद्र ने राज्यों से कहा - तत्काल लें एक्शन