Corona virus: कोरोना की स्पीड को लगा ब्रेक, लगातार दूसरे दिन मिले सिर्फ 2500 केस, रिकवरी रेट 0.08%

Published : Mar 15, 2022, 10:16 AM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 10:19 AM IST
Corona virus: कोरोना की स्पीड को लगा ब्रेक, लगातार दूसरे दिन मिले सिर्फ 2500 केस, रिकवरी रेट 0.08%

सार

Corona virus Latest Update:देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड को फिलहाल ब्रेक लगा चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) लगातार दूसरे दिन सिर्फ 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.08% बचे हैं। रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है। इस समय यह 98.72 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.40 करोड़ को पार कर गया है। 

  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 180.40  करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,917 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 4,722 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,46,171 है
  • पिछले 24 घंटों में 2,568 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.37 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.46 प्रतिशत है
  • अब तक 77.97 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 7,01,773 जांच की गई

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड को फिलहाल ब्रेक लगा चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) लगातार दूसरे दिन सिर्फ 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में एक्टिव केस 0.08% बचे हैं। रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है। इस समय यह 98.72 प्रतिशत रही। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 180.40 करोड़ को पार कर गया है। 

यह भी पढ़ें-12-14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका, 60 साल से अधिक के सभी लोग लगवा पाएंगे प्रिकॉशन डोज

Corona virus Latest Update: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का लगातार विकास जारी है। आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 1,80,40,28,891 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। यह 2,11,52,628 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। इसके चलते भारत में एक्टिव केस घटकर 33,917 रह गए हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.08% हैं। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.72% है। पिछले 24 घंटों में 4,722 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,24,46,171 हो गई है।

यह भी पढ़ें-कोरोना से बुजुर्गों को बचाने के लिए फ्रांस अत्यन्त सतर्क: 80 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की चौथी डोज

देश में मिले नए मामले और टेस्टिंग
पिछले 24 घंटे में 2,568 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 7,01,773 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 77.97 करोड़ (77,97,54,156) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.46% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.37% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-बगैर टच किए 9 सेमी दूरी से आपका स्पर्श पकड़ लेगी यूनिक स्क्रीन, कोरोना संक्रमण फैलने से रोकेगी

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 17.30 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 182.84 करोड़ (1,82,84,94,230) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.30 करोड़ से अधिक (17,30,61,681) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है। बता दें कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दुनिया देखती रह गई: भारत बना नंबर-2, गांवों तक पहुंची हाई-टेक स्ट्रोक एम्बुलेंस, जानिए पूरी डिटेल
Republic Day 2026: आज़ादी के 2 साल बाद ही भारत गणतंत्र क्यों बना? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे