देश में कोविड की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से लोगों को शिकार बना रहा। महाराष्ट्र की स्थितियां सबसे खराब हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 67123 नए संक्रमित मिले हैं। यूपी में भी स्थितियां नहीं संभल पा रही है। एक सप्ताह के भीतर यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां 27334 मामले शनिवार को आए। दिल्ली 24375 नए संक्रमित केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि कनार्टक में 17489 और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोविड की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से लोगों को शिकार बना रहा। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 2 लाख 60 हजार 533 पाॅजिटिव मिले। कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज-ब-रोज बढ़ती ही चली जा रही है। शनिवार को 1492 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान भी गई। भारत में संक्रमण का प्रतिशत इतना तेज है कि आने वाले दिनों में वह अन्य देशों को काफी पीछे छोड़ देगा।
यह भी जानेंः