Corona Update: संक्रमण का अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा कोविड वायरस, रिकार्ड 2.60 लाख केस मिले

Published : Apr 18, 2021, 08:50 AM IST
Corona Update: संक्रमण का अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा कोविड वायरस, रिकार्ड 2.60 लाख केस मिले

सार

देश में कोविड की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से लोगों को शिकार बना रहा। महाराष्ट्र की स्थितियां सबसे खराब हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 67123 नए संक्रमित मिले हैं। यूपी में भी स्थितियां नहीं संभल पा रही है। एक सप्ताह के भीतर यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां 27334 मामले शनिवार को आए। दिल्ली 24375 नए संक्रमित केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि कनार्टक में 17489 और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोविड की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण तेजी से लोगों को शिकार बना रहा। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 2 लाख 60 हजार 533 पाॅजिटिव मिले। कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज-ब-रोज बढ़ती ही चली जा रही है। शनिवार को 1492 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान भी गई। भारत में संक्रमण का प्रतिशत इतना तेज है कि आने वाले दिनों में वह अन्य देशों को काफी पीछे छोड़ देगा। 

यह भी जानेंः

  • महाराष्ट्र की स्थितियां सबसे खराब हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 67123 नए संक्रमित मिले हैं। यूपी में भी स्थितियां नहीं संभल पा रही है। एक सप्ताह के भीतर यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां 27334 मामले शनिवार को आए। दिल्ली 24375 नए संक्रमित केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि कनार्टक में 17489 और छत्तीसगढ़ में 16083 नए मामले सामने आए हैं। 
  • पांच राज्यों महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कनार्टक, छत्तीसगढ़ में देश के संक्रमितों का कुल 58 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में है।
  • भारत में अबतक कुल 1.47 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1.28 करोड़ रिकवर हो चुके हैं। जबकि 1.77 लाख की मौत हो चुकी है।  
     

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया