corona virus: वायरस का असर हुआ कम, बीते दिन मिले सिर्फ 11 हजार नए केस; एक्टिव केस भी 0.28%

देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। यानी नये मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 11 हजार नए केस मिले हैं। देश में एक्टिव केस 0.28% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177.13 करोड़ को पार कर गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 4:03 AM IST / Updated: Feb 26 2022, 09:45 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण(corona virus) का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। यानी नये मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 11 हजार नए केस मिले हैं। जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार,13 हजार और 16 हजार केस सामने आए थे। अभी देश में एक्टिव केस 0.28% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177.13 करोड़ को पार कर गया है।

Vaccination figures in the country: देश में वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 28.29 लाख से अधिक (28,29,582) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 177.17 करोड़ (1,77,17,68,379) से अधिक हो गया है। यह 2,02,74,848 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Latest Videos

देश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 23,598 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,22,70,482 है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.52% है। पिछले 24 घंटे में 11,499 नए मामले सामने आए।

देश में एक्टिव केस और टेस्टिंग
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 1,21,881 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.28% हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,36,133 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 76.57 करोड़ (76,57,35,314) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 1.36% है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.01% बताई गई है।

राज्यों के पास 11.80 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 174.71 करोड़ (1,74,71,26,630) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 11.80 करोड़ से अधिक (11,80,57,557) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Corona Virus: संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट, नये केस सिर्फ 13 हजार, वैक्सीनेशन 176.86 करोड़ के पार
Health tips: शर्म नहीं खुल कर बात करें, क्या होता है ओवेरियन कैंसर, जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
Health Tips: बैठकर या खड़े होकर कैसे पीते है आप दूध? आपकी 1 आदत से खराब हो सकता है पूरे शरीर का सिस्टम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee