Coronavirus: संक्रमण के ग्राफ में बड़ी गिरावट, बीते दिन मिले सिर्फ 83 हजार केस; वैक्सीनेशन 169.63 Cr के पार

यह अच्छी खबर है कि कोरोना संक्रमण (corona virus) के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में नए केस 1 लाख से नीचे आकर महज 83 हजार रह गए।  सक्रिय मामले 2.62% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 96.19 प्रतिशत हो गई है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 169.63 करोड़ के पार हो गया है।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी कंट्रोल में आती दिखाई दे रही है। यह अच्छी खबर है कि कोरोना संक्रमण (corona virus) के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में नए केस 1 लाख से नीचे आकर महज 83 हजार रह गए।  सक्रिय मामले 2.62% हैं, जबकि रिकवरी रेट वर्तमान में 96.19 प्रतिशत हो गई है। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 169.63 करोड़ के पार हो गया है।

यह भी पढ़ें-Corona Virus: WHO की चीफ साइंटिस्ट ने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी हासिल करने को बताया 'मूर्ख विचार'

Latest Videos

देश में संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का पूरा डेटा
पिछले 24 घंटों में 14.70 लाख से अधिक (14,70,053) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 169.63 करोड़ (1,69,63,80,755) से अधिक हो गया है।य ह 1,88,18,564 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 

पिछले 24 घंटों में 1,99,054 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,06,60,202 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 96.19% है।

पिछले 24 घंटे में 83,876 नए मामले सामने आए हैं। भारत में वर्तमान में 11,08,938 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2.62% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,56,363 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 74.15 करोड़ (74,15,61,587) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 9.18% है और दैनिक सकारात्मकता दर 7.25% बताई गई है।

यह भी पढ़ें-Australia खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को, देश की 95 प्रतिशत आबादी को Covid Vaccine का डबल डोज लगा

राज्यों के पास 12.07 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 167.84 करोड़ (1,67,84,78,485) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई हो रही है। 12.07 करोड़ से अधिक (12,07,42,566) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली सहित कई राज्य फिर गुलजार : आज से फिर खुले 9-12th तक के स्कूल और जिम; जानिए क्या है गाइडलाइन

वैक्सीन को लेकर भ्रामक खबरों से बचें
मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया है कि 'फरवरी के अंत तक 50 लाख बिना इस्तेमाल हुईं कोविशील्ड खुराक(Covishield vaccine) बेकार हो सकती हैं।' उन राज्यवार खुराकों की संख्या जिनकी समय सीमा समाप्त (एक्सपायरी) होने की तारीख के नजदीक होने का दावा किया गया है, के बारे में बिना किसी विशेष जानकारी की ऐसी खबरें प्रसारित की गई हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, टीके की खुराक की बर्बादी कम से कम हो, कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत से ही केंद्र सरकार ने अपनी पूरी सक्रियता से सभी राज्य सरकारों को सलाह दी है कि वे इस मुद्दे की समीक्षा करें। इसके अलावा सभी 60 कंसाइनी प्वाइंट (खुराक पाने वाले केंद्र) पर टीके की समय सीमा समाप्त न हो, इसके लिए “फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट"यानी जिस खुराक की समय सीमा पहले समाप्त होने वाली है, उसे पहले लगाया जाए, के सिद्धांत का अनुपालन करने की सलाह दी गई है। नवंबर, 2021 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा था कि आने वाले महीनों में राज्यों को नियमित तौर पर निजी अस्पतालों में उपलब्ध कोविड टीकों की समय सीमा समाप्त होने की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-Fake News:फरवरी के अंत तक कोरोना वैक्सीन के 50 लाख डोज बेकार हो जाएंगे; ऐसे होती है मॉनिटरिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा