Budget Session: PM Modi आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब

Published : Feb 07, 2022, 02:22 AM IST
Budget Session: PM Modi आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चालू बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान नरेंद्र मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज चालू बजट सत्र (Budget Session 2022) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब भी दे सकते हैं।

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं। इनके बीच की खाई दिनोंदिन गहरी होती जा रही है। युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हैं। बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है।

11 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र का पहला चरण
दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चली। इस बीच राज्यसभा ने पिछले सप्ताह 100 प्रतिशत उत्पादकता देखी। उच्च सदन ने किसी भी स्थगन के अभाव में चल रहे बजट सत्र में उपलब्ध समय का पूरा उपयोग किया। संसद का 2022 का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चल रहा है। बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र (राज्यसभा और लोकसभा) को संबोधित किया था। उन्होंने सूचित किया था कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में निवेश में 48 बिलियन डॉलर की आमद इस विश्वास का प्रमाण थी कि वैश्विक निवेशक समुदाय का विश्वास भारत की विकास गाथा में है। 

देश के बढ़ते निर्यात पर राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आज 630 अरब डॉलर से अधिक है। हमारा निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। इसने पहले के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच 300 बिलियन डॉलर (22 लाख करोड़ रुपए से अधिक) से अधिक के सामान का निर्यात किया गया। यह 2020 में इसी अवधी में किए गए निर्यात से डेढ़ गुना अधिक है। 


ये भी पढ़ें

Boycott Hyundai Trends: हुंडई इंडिया ने कश्मीर संबंधी विवादित पोस्ट पर दी सफाई, भारत को बताया दूसरा घर

Andhra Pradesh में भीषण सड़क हादसा: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, विवाह समारोह से लौट रहे 9 लोगों की मौत

मंत्री Jyotiraditya Scindia ने CM Mamata Banerjee पर लगाया बंगाल के विकास की योजनाओं को अटकाने का आरोप

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा