Omicron: USA के बाद इजरायल में ओमिक्रोन से पहली मौत; भारत में नाइट कर्फ्यू का सुझाव

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन  (corona virus new variant Omicron) का तेजी से  फैलाव दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बना गया है। अमेरिका के बाद इजरायल में ओमिक्रोन संक्रमित की मौत ने सरकारों को हाईलअर्ट पर ला दिया है। भारत में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है

नई दिल्ली.कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन  (corona virus new variant Omicron) ने दुनिया के सभी देशों को अलर्ट कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) आशंका जता चुका है कि ओमिक्रोन करीब सभी देशों में पहुंच चुका है। इस बीच अमेरिका के बाद इजरायल में भी ओमिक्रोन संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत की खबर है। ओमिक्रोन से बीते चौबीस घंटों में 13 मौत हुई हैं। अब तक 14 लोग जान गंवा चुके हैं। WHO ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन बीस से तीस साल की उम्र के युवाओं में ज्यादा फैल रहा है।

इजरायल में 60+ को चौथे वैक्सीन शॉट की पेशकश
सोमवार को इजरायल में एक 60 साल के शख्स की दक्षिणी शहर बीरशीबा के सोरोका अस्पताल में मौत हो गई। दो हफ्ते पहले उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बुजुर्ग पहले से कई बीमारियों से घिरा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है। इसी बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पैनल की इज़राइल में 60 से अधिक उम्र और कुछ जोखिम वाले समूहों और चिकित्सा कर्मियों के लिए चौथे COVID-19 वैक्सीन शॉट की पेशकश शुरू करने के लिए तैयार है। प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस सिफारिश का स्वागत किया और आदेश दिया कि अधिकारी टीकों को वितरित करने के लिए एक अभियान तैयार करें, जिसका अर्थ है कि इज़राइल कुछ समूहों के लिए चौथी खुराक शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बनने की संभावना है।

Latest Videos

इससे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि टेक्सास में रहने वाले इस व्यक्ति ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। वहीं, UN Director (Crisis Group) रिचर्ड गोवन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इधर, भारत में BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने tweet करके खुद के पॉजिटिव होने की खबर दी है। उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे, बावजूद संक्रमित हो गए।

नाइट कर्फ्यू और सख्त नियमों की वकालत
हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने राज्यों को एक लेटर लिखकर नाइट कर्फ्यू लगाने और नियमों में सख्ती लाने को कहा है। लेटर में लिखा गया है कि जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू, भीड़ जुटने पर रोक, ऑफिस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। हॉस्पिटल में बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन इक्विपमेंट और दवाओं के लिए इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया गया है। 

वैक्सीनेशन पर जोर
राज्यों से100% वैक्सीनेशन का टारगेट जल्द पूरा करने को कहा गया है। साथ ही ओमिक्रॉन की पहचान के लिए ज्यादा सैंपल टेस्ट करने की बात कही है।  बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 202 केस मिल चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हैं। दोनों प्रदेशों में 54-54 केस हैं। ओडिशा में मंगलवार को 2 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें
Novavax को EU की इमरजेंसी मंजूरी, एक्सपर्ट्स ने दो शाट्स में 3 से 4 सप्ताह का अंतराल सुझाया
Omicron Update : क्वीन एलिजाबेथ ने बदला क्रिसमस प्लान, न्यूजीलैंड ने बूस्टर डोज की समय सीमा कम की
Covid-19 Update : इजराइल ने अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों को रेड लिस्ट में डाला, जानें क्या थी वजह...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल