corona virus: संक्रमण की स्पीड रोकने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, दिल्ली AIIMS में छुट्टियां रद्द

देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण बन गए हैं। वहीं, नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) भी तेजी से फैल रहा है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना महामारी(corona pandemic) के तेजी से फैलाव को रोकने कुछ और सख्त निर्णय लिए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 2:48 AM IST / Updated: Jan 04 2022, 01:07 PM IST

नई दिल्ली. मुंबई और दिल्ली में कोरोना वायरस(corona virus) में तेजी से आया उछाल चिंता का विषय बन गया है। वहीं, नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) भी तेजी से फैल रहा है। मुंबई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में ग्रेडेड एक्शन प्लान के तहत प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। संक्रमण को रोकने की दिशा में आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) एक अहम बैठक हुई। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने tweet करके अपने पॉजिटिव होने की जानकारी है। उन्होंने लिखा-मैं कोविड पॉजिटिव निकला हूं। हल्के लक्षण। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं। 

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम, निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत तक कर्मचारी आ सकेंगे। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू। वीकेंड पर बाजार बंद रहेंगे। कड़ाई से होगा पालन।

DCGI की बैठक भी
DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) आज भारत बायोटेक के अपने इंट्रानैसल COVID वैक्सीन के बूस्टर शॉट के उपयोग के लिए आवेदन की जांच करने के लिए बैठक करेगी। इस बीच कोरोना के मद्देनजर दिल्ली AIIMS में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्टाफ को काम पर लौटने का आदेश दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा गलत और भ्रामक है, कि भारत में समय सीमा समाप्त हुए टीके लगाए जा रहे हैं
हेल्थ मिनिस्टरी ने कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि भारत में राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत समय सीमा समाप्त हुए टीके लगाए जा रहे हैं। यह दावा असत्य और भ्रामक है और अधूरी जानकारी पर आधारित है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 25 अक्टूबर, 2021 को मेसर्स भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के पत्र संख्या: बीबीआईएल/आरए/21/567 के जवाब में कोवैक्सिन (होल विरियन, इनएक्टिवेटेड कोरोनावायरस वैक्सीन) की शेल्फ लाइफ को 9 महीने से 12 महीने तक के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इसी तरह, राष्ट्रीय नियामक द्वारा 22 फरवरी, 2021 को कोविशील्ड की शेल्फ लाइफ को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर दिया गया है। वैक्सीन निर्माताओं द्वारा प्रस्तुत स्थिरता अध्ययन डेटा के व्यापक विश्लेषण और परीक्षण के आधार पर राष्ट्रीय नियामक द्वारा टीकों की शेल्फ लाइफ का विस्तार किया जाता है।

यह भी जानें
ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन के नए मामले मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए, जिससे देशभर के अस्पतालों और परीक्षण केंद्रों पर दबाव बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में, 23,131 नए मामले सामने आए, नए साल के दिन 22,577 मामलों के रिकॉर्ड में वृद्धि हुई। अस्पतालों में 1,344 लोग थे, जो पिछले दिन 140 और सितंबर के अंत में पहले सेट किए गए रिकॉर्ड से 78 अधिक थे। 83,376 परीक्षणों से नए मामलों का पता चला है कि पॉजिटिविटी रेट 28% है। विक्टोरिया राज्य ने मंगलवार को 14,020 मामले दर्ज किए गए। इस समय ICU में 108 सहित 516 लोग अस्पतालों में थे। इस नई संख्या का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 5,00,000 कोविड -19 मामलों की गंभीर कैटेगरी को पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता
Covid Update : सरकारी कर्मचारी नहीं लगाएं बायोमैट्रिक अटेंडेंस, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश
वक्त है संभल जाइए, Omicron को कम न आंकिए, दूसरी लहर से भी अधिक भयावह हेल्थ इमरजेंसी न झेलनी पड़ जाए

 

Share this article
click me!