कोरोना संक्रमण (corona virus) का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। बीते दिन 2.09 लाख नए केस मिले। जबकि इससे पहले 2.34 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 166.03 करोड़ के पार हो गया।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona virus) का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। बीते दिन 2.09 लाख नए केस मिले। जबकि इससे पहले के दिनों में क्रमश: 2.34, 2.35 2.51 लाख, 2.86 लाख, 2.85 लाख और 2.55 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 166.03 करोड़ के पार हो गया है।
देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 28 लाख से अधिक खुराक (28,90,986) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 166.03 करोड़ (1,66,03,96,227) से अधिक हो गया है। यह 1,81,83,260 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
पिछले 24 घंटों में 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,89,76,122 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 94.37 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 18,31,268 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 4.43% हैं।
पिछले 24 घंटे में 13,31,198 परीक्षण किए गए हैं। भारत ने अब तक 72.89 करोड़ (72,89,97,813) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 15.75% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 15.77% बताई गई है।
राज्यों के पास 12.38 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 164.59 करोड़ (1,64,59,69,525) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से सप्लाई कर रहा है। 12.38 करोड़ से अधिक (12,38,35,511) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
कोरोना से जुड़ी 2 News: बाजार में जल्द एक और रैपिड एंटीजन जांच किट, 2 फरवरी को COVID Charcha में पूछे सवाल
भारत में कोरोना केस में गिरावट के बीच WHO ने चेताया, कहा-खतरा अभी टला नहीं, स्थिति के मुताबिक किए जाएं उपाय
कोरोना की तीसरी लहर में ब्रेन स्ट्रोक का नया खतरा, पटना के IGIMS समेत कई अस्पतालों में इस तरह के मामले आए