सार
कोरोना संक्रमण (corona virus) के खिलाफ जारी लड़ाई में एक अच्छी खबर मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओडिशा की एक निजी कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 (Covid-19) रैपिड एंटीजन जांच किट को मान्यता दे दी है।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona virus) के खिलाफ जारी लड़ाई में एक अच्छी खबर मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ओडिशा की एक निजी कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 (Covid-19) रैपिड एंटीजन जांच किट को मान्यता दे दी है। यह किट भुवनेश्वर की ‘आईएमजीईएनईएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (RMRC) की मदद से तैयार की है।
सभी वैरिएं का पता लगाने में सक्षम
RMRC की निदेशक डॉ. संघमित्रा पार्ती के मुताबिक आईएमसीओवी-एजी किट अत्यधिक संवेदनशील और स्पेशल है। यह कोविड-19 के सभी वैरिएंट का पता लगाने में सक्षम है। IMGENEX के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुजय सिंह के अनुसार, इस किट पर जून 2021 से काम शुरू किया गया था। ICMR ने गुरुवार को इसे मंजूरी दे दी। यह किट अगले 2 महीने के अंदर बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी अन्य किट की तुलना में कम होगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, ICMR अब तक 150 एंटीजन आधारित रैपिड जांच किट को अप्रूवल दे चुका है।
दुनिया में कोरोना के केस
बीते दिन समूची दुनिया में 34.10 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें से 29.23 लाख लोग रिकवर हुए। 10,329 लोगों की मौत हुई। नए मामलों में अमेरिका 5.22 लाख केस के साथ पहले नंबर है। 3.53 लाख नए केस के साथ फ्रांस दूसरे, जबकि ब्राजील 2.57 लाख मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर है। संक्रमण से सबसे अधिक 27,32 मौतें अमेरिका में हुई हैं। भारत में 871 और ब्राजील में 779 लोगों ने जान गंवाई। सक्रिय मामलों में भी अमेरिका नंबर-1 पर है। पूरी दुनिया में 7.21 करोड़ एक्टिव केस हैं, जिनमें अकेले 2.85 करोड़ अमेरिका में हैं।
महामारी से संबंधित पूछें सवाल
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बेंगलुरु के मनोचिकित्सा विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रतिमा मूर्ति (Dr Pratima Murthy) 2 फरवरी को शाम 4-5 बजे तक कोरोना महामारी के दौरान मनोसामाजिक विषय(Psychosocial Wellbeing) से जुड़े सवालों का जवाब देने Twitter Spaces पर Live होंगी। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक tweet के जरिये दी।
यह भी पढ़ें
कोरोना के नए वैरिएंट नियोकोव से डरने की जरूरत नहीं, अभी तक किसी इंसान को संक्रमित नहीं किया
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब शनिवार-रविवार भी चलेगी मेट्रो ट्रेन; लेकिन ये शर्तें रहेंगी
Corona Virus: नीचे आया संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 2.35 लाख नए केस; पॉजिटिविटी रेट भी 13.39%