कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 41,457 मामले सामने आए है. जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंट में 23,888 नए मामले सामने आए हैं, जबक 29 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है.
नई दिल्ली : कर्नाटक में कोरोना (corona) की रफ्तार बेकाबू हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 41,457 मामले सामने आए है। जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 22% दर्ज की गई है।
दिल्ली में आए 11 हजार से अधिक मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 11, 684 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 22.47% दर्ज की गई, जो कि बीते दिन से 5.52% कम है। इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केस 78,112 हो गए हैं।
मुंबई में 6 हजार से अधिक मामले मिले
मुंबई में कोविड के 6,149 नए मामले सामने आए हैं। यह कल से 193 मामले ज़्यादा हैं। आज मुंबई में कोविड से 7 मृत्यु हुई हैं। राज्य में 44,084 सक्रिय मामले हैं।
त्रिपुरा में चार लोगों की मौत
त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों में 1385 नए कोरोना मामले, 492 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 6,491 हैं।
बिहार में चार हजार से अधिक मामले मिले
बिहार में पिछले 24 घंटों में 4551 नए मामले सामने आए और 3786 रिकवरी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 33,883 हैं।
आंध्र प्रदेश में 5 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6,996 नए कोविड मामले सामने आए, 1066 रिकवरी और 5 मौतें भी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 36,108 हैं।\
तमिलनाडु में 29 लोगों की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंट में 23,888 नए मामले सामने आए हैं, जबक 29 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है।
के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है।
इसे भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का अभी नहीं होगाा Vaccination, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावों को किया खारिज
Mehbooba Mufti ने कहा- UP में BJP से छुटकरा 1947 से भी बड़ी आजादी होगी, ये सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं
Coronavirus की रफ्तार में लगा ब्रेक: 24 घंटे में 2,38,018 नए केस, 310 लोगों की मौत