सार
ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है।
नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में हर दिन 2 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। लेकिन राहत की बात ये हैं कि बीते कई दिनों से संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (covid 19) के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं। वहीं, 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 20,071 कम मामले सामने आए हैं। सोमवार को देश में 2,58,089 मामले आए थे।
वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ओमीक्रोन के ही हैं।
देश में कोरोना के आंकड़े
- सक्रिय मामले: 17,36,628
- कुल रिकवरी: 3,53,94,882
- कुल मौतें: 4,86,761
- कुल वैक्सीनेशन: 1,58,04,41,770
- ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,891
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, सोमवार तक भारत में कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। डॉ. संदीप नायर, छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक, दिल्ली ने कहा कि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना है क्योंकि हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। मामले को कम करने के लिए हम सबको मेहनत करना होगा।
दिल्ली में लगातार चौथे दिन नए केस में गिरावट
दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। यह लगातार चौथा दिन है जब डेली केस में गिरावट हुई है। 13 जनवरी को 28,867 नए केस दर्ज हुए थे, 14 जनवरी को 24,343 मामले मिले, 15 जनवरी को 20,718, 16 जनवरी को 18,286 मामले और 17 जनवरी को 12,527 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.99% है।
इसे भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का अभी नहीं होगाा Vaccination, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावों को किया खारिज