
नई दिल्ली.यह अच्छी खबर है कि कोरोना संक्रमण(corona virus) की तीसरी लहर उतार पर हैं। ताजा आंकड़े यही दिखाते हैं। पिछले दो दिनों में नए केस 1 लाख से नीचे आ गए हैं। बीते दिन सिर्फ 67 हजार नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले 83 हजार केस मिले थे। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170.21 करोड़ को पार कर गया है। इस समय देश में रिकवरी रेट 96.46% है, जबकि इससे पहले 96.19 प्रतिशत थी।
देश में कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का अपडेट
पिछले 24 घंटों में 55.78 लाख से अधिक (55,78,297) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 170.21 करोड़ (1,70,21,72,615) से अधिक हो गया है। यह 1,89,63,092 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 1,80,456 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,08,40,658 हो गई है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 96.46% है। पिछले 24 घंटे में 67,597 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 9,94,891 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2.35% हैं।
भारत में टेस्टिंग
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 13,46,534 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 74.29 करोड़ (74,29,08,121) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 8.30% है और दैनिक सकारात्मकता दर 5.02% बताई गई है।
राज्यों के पास 11.81 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 168.08 करोड़ (1,68,08,95,505) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 11.81 करोड़ से अधिक (11,81,50,461) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।
कई राज्यों में स्कूल, जिम-स्पा ओपन
देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है। लिहाजा, जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। दिल्ली में 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कोचिंग सेंटर और जिम-स्पा ओपन हो गए। 4 फरवरी को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिसंबर में उन्हें बंद कर दिया गया था। दिल्ली के अलावा बिहार, गुजरात आदि में भी पाबंदियां हटा ली गईं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.