
नई दिल्ली : देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। देश आज एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17,335 नए मामले मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73 प्रतिशत हो गई है।
मुंबई में आए 20 हजार से अधिक मामले
मुंबई में आज कोरोना के 20,971 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 8,490 लोग ठीक हुए हैं।
बंगाल में आए 18 हजार से अधिक मामले
पश्चिम बंगाल में आज 18,213 नए कोविड मामले सामने आए हैं। जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51,384 हो गई है।
हरियाणा में आए तीन हजार से अधिक मामले
हरियाणा में आज 3,748 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए। पॉजिटिविटी रेट 8.11% है। राज्य में अब तक 123 ओमीक्रोन के मामले मिल चुके हैं।
पंजाब में दो हजार से अधिक मामले आए
पंजाब में 2901 नए कोविड मामले, 135 रिकवरी और 1 मौत दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 9425 है।
जम्मू-कश्मीर में मिले 5 सौ से अधिक मामले
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 542 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए; सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,492 है।
केरल में मिल पांच हजार से अधिक मामले
केरल में आज 5,296 नए कोविड मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में से 35 की मौत और 2,404 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 27,859 हैं। मरने वालों का आंकड़ा 49,305 है.
यह भी पढ़ें- विदेश से आने वाले यात्रियों को सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.