Corona Virus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1.32 लाख हुई, एक दिन में फिर बढ़े 3000 केस

भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। ये अच्छी बात है कि संक्रमण का कोई घातक रिजल्ट सामने नहीं आया है। इस बीच नए केस एक बार फिर से बढ़कर 16000 क्रॉस कर गए। पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत दर्ज की गई। जानिए कोरोना संक्रमण की पूरी डिटेल्स...

Amitabh Budholiya | Published : Jul 13, 2022 4:54 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 10:26 AM IST

COVID 19 UPDATE: भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले कई दिनों से ऊपर-नीचे जा रहा है। हालांकि अब तब इसके कोई घातक रिजल्ट सामने नहीं आए हैं, वो भी तब; जब एक्सपर्ट ने जुलाई में चौथी लहर आने का अलर्ट जारी किया था। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) को भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उप-वंश BA.2.75 का पता चला है। इस समय भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है।इस बीच नए केस एक बार फिर से बढ़कर 16000 क्रॉस कर गए। इससे पिछले दिन यही आंकड़ा 13000 के करीब था। पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत दर्ज की गई। जानिए कोरोना संक्रमण की पूरी डिटेल्स...

भारत में अब तक 5.25 लाख लोगों की मौत
भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,32,457 हो गए हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसलोएड(एक्टिव केस) में 1,414 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। अब तक भारत में मरने वालों की संख्या 5,25,519 हो गई है। भारत में COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। देश में 13 जुलाई की सुबह तक डेली पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत दर्ज की गई।

Latest Videos

कोरोना में रिकवरी और टेस्टिंग
भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 45 मौतों की पुष्टि हुई। हालांकि इनमें ज्यादातर पहले से गंभीर बीमार थे। इस बीच कोरोनवायरस के 16,906 नए मामले दर्ज किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 जुलाई को शेयर किए गए डेटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 15,447 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस तरह रिकवरी रेट लगभग 98.50 प्रतिशत है। कुल रिकवरी डेटा 4,30,11,874 तक पहुंच गया है। भारत में Covid ​​​​-19 के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1,32,457 हो गए हैं। आंकड़ों ने आज दिखाया। कल यही मामले 1,31,043 रजिस्टर्ड हुए थे। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसलोएड में 1,414 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की कुल संक्रमण दर 0.30 प्रतिशत है।

देश मे टेस्टिंग और पॉजिटिविटी
हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के अनुसार, 13 जुलाई को डेली पॉजिटविटी रेट 3.68 प्रतिशत दर्ज की गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 12 जुलाई तक 86,77,69,574 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4,59,302 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,अकेले दिल्ली में मंगलवार को 400 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए, जिनकी पॉजिटिविटी रेट 2.92 प्रतिशत है। इसमें एक की मौत हुई।। बुलेटिन में कहा गया है कि ताजा संक्रमण और मृत्यु के साथ दिल्ली का COVID-19 केसलोएड महामारी से अब तक 19,41,415 पहुंच गया है। दिल्ली में मरने वालों की अब तक संख्या बढ़कर 26,285 हो गई है। यहां पिछले दिन 8,548 कोरोना टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़ें
Corona Virus: चौथी लहर के खतरे के बीच नए केस गिरकर 13000 के करीब मिले, एक्टिव केस 1.31 लाख
ज्यादा देर तक बैठकर काम करने वालों के लिए काम की खबर, पढ़ें 21 देशों की शॉकिंग स्टडी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर