CCHFW ने WHO के कोरोना से मौतों के आंकड़ों को खारिज किया, देश में वैक्सीनेशन 190 करोड़ के पार

COVID 19 UPDATE: बीते दिन कोरोना के 3800 के करीब नए केस सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 3,168 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,54,416 हो गई है।

Amitabh Budholiya | Published : May 7, 2022 4:04 AM IST / Updated: May 07 2022, 12:38 PM IST

COVID 19 UPDATE: पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार ईजाफा हो रहा है। बीते दिन कोरोना के 3800 के करीब नए केस सामने आए हैं। इससे पहले के दिन में यह आंकड़ा 3,545 के करीब था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 190 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.05% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद (CCHFW) के 14वें सम्मेलन में WHO के उस दावे को खारिज कर दिया गया है, जिसमें कहा गया कि कोरोना से भारत में  47 लाख लोगों की मौत हुई। सम्मेलन में यह भी  कहा गया है कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी सरकार और पूरे देश ने COVID-19 महामारी से निपटने एक  व्यापक और विज्ञान संचालित प्रतिक्रिया की शुरुआत की। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ केंद्र सरकार ने जन आंदोलन के माध्यम से इस मिशन में एक "टीम इंडिया" के रूप में काम किया है।  देश के कोने-कोने में कोविड-19 वैक्सीन की लगभग 190 करोड़ खुराक देने की भारत की उपलब्धि एक है

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 190 Cr: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
7 अप्रैल की आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ (1,90,00,94,982) से अधिक हो गया है। यह 2,35,96,683 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.01 करोड़ (3,01,97,120) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक(COVID-19 precaution dose) भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ। 

Latest Videos

देश में एक्टिव केस और नए मामले
भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव केस) वर्तमान में 20,303 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 3,168 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,25,54,416 है।
पिछले 24 घंटे में 3,805 नए मामले सामने आए।

भारत में अब तक टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में कुल 4,87,544 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 84.03 करोड़ (84,03,32,469) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.79% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.78% बताई गई है।

COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs: राज्यों के पास उपलब्ध वैक्सीन
केंद्र सरकार के जरिये अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन खुराक भेजी जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 18.64 करोड़ से अधिक (18,64,66,285) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल होना है।

यह भी पढ़ें
खाना खाने के बाद भूलकर भी ना पिए एक भी घूट पानी, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
Travel tips: गर्मियों में लेना चाहते हैं बर्फीली पहाड़ियों का मजा तो मई में इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee