COVID 19 UPDATE: चौथी लहर के खतरे के बीच नए केस 50% गिरे, जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा अपडेट

COVID 19 UPDATE: ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.2 के चलते भारत में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी बहुत तेजी से मामले नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। बीते दिन कोरोना संक्रमण(corona virus)के 1200 से अधिक नए मामले मिले हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 186.72 करोड़ को पार कर चुका है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 19, 2022 4:22 AM IST / Updated: Apr 19 2022, 09:58 AM IST

COVID 19 UPDATE:देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने लगे है। इसे चौथी लहर के असर के रूप में देखा जा रहा है। पिछले 11 सप्ताह से नए मामले लगातार घट रहे थे, लेकिन बीते हफ्ते में 174% तक वृद्धि हो गई है।  बीते दिन कोरोना संक्रमण(corona virus)के 1200 से अधिक नए मामले मिले हैं। हालांकि यह अच्छी बात है कि इससे पहले के दिन में यही आंकड़ा 2183 था। इधर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 186.72 करोड़ को पार कर चुका है।

Over 2.47 Cr 1st dose vaccines administered for age group 12-14 years: वैक्सीनेशन का अपडेट
19 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 186.72 करोड़ (1,86,72,15,865) से अधिक हो गया है। यह 2,27,79,246 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 2.47 करोड़ (2,47,06,692) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक देने का सिलसिला भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ। अब तक 1,85,860 एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं।

Latest Videos

भारत में एक्टिव और नए मामलों का आंकड़ा
भारत में वर्तमान में 11,860 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.03% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 928 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,25,11,701 है। पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए।

देश में कोरोना की टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,01,909 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 83.25 करोड़ (83,25,06,755) कुल परीक्षण किए हैं। देश में वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.34% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.31% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास अभी भी 20.52 करोड़ से अधिक  एक्स्ट्रा डोज मौजूद
केंद्र सरकार के जरिये राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक 192.27 करोड़ (1,92,27,23,625) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 20.52 करोड़ से अधिक (20,52,07,261) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Summer Food: गर्मियों में आपको सुपर कूल रखेंगी ये 8 डिश, बीमारियां रहेगी दूर और शरीर को मिलेगी ठंडक
पसीने की भी होती है वैरायटी, ये करता है फायदा, ये वाला है नुकसानदायक, दुर्गंध रोकने करें ये उपाय

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh