corona virus: चौथी लहर की आशंका के बीच संक्रमण की स्पीड कंट्रोल में, 2500 मिले नए केस, वैक्सीनेशन 191.37 करोड़

COVID 19 UPDATE: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन पर्याप्त होने के कारण संक्रमण को लेकर उतना खतरा महसूस नहीं हो रहा, जितनी आशंका जताई जाती रही है। बीते दिन 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.37 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है।

COVID 19 UPDATE: कोरोना की चौथी लहर की तमाम आशंकाओं के बावजूद देश में पिछले कई दिनों से संक्रमण के केस 3000 से नीचे आ रहे हैं। बीते दिन 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.37 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी भी 98.74% बनी हुई है।

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 191.37 Cr: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
16 मई की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 191.37 करोड़ (1,91,37,34,314) से अधिक हो गया है। यह 2,39,49,544 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.17 करोड़ (3,17,89,795) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक(COVID-19 precaution dose ) भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।

Latest Videos

भारत में एक्टिव केस और नए मामले
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 17,317 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.74% है। पिछले 24 घंटों में 2,550 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,25,82,243 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,202 नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोविड-19 टेस्ट और पॉजिटिविटी
पिछले 24 घंटों में कुल 2,97,242 COVID-19 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 84.41 करोड़ (84,41,34,156) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.59% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.74% बताई गई है।

यह भी पढ़ें
नेपाल में पेट्रोल से लेकर हर चीज महंगी, पहले 20000 रुपए में घर चल जाता था, अब 35000 रुपए भी कम
Heat Wave को लेकर Nasa ने शेयर की चौंकाने वाली तस्वीरः गर्मी के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, भारत-पाकिस्तान सबसे बेहाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल