Corona Virus: चौथी लहर की आशंका के बीच कंट्रोल में है वायरस, 2300 के करीब नए केस मिले, वैक्सीनेशन 192.12 करोड़

COVID 19 UPDATE: कोरोना के नए मामले स्थिर बने हुए हैं। बीते दिन कोरोन के 2300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 192.12 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। देश में अब तक 84.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।


COVID 19 UPDATE: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर को लेकर भले आशंकाएं बनी हुई हों, लेकिन मौजूदा समय में महामारी पर कंट्रोल दिखाई दे रहा है। बीते दिन कोरोन के 2300 के करीब नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से इसी के आसपास मामले आ रहे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 192.12 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.03% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। देश में अब तक 84.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 192.12 Cr: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
21 मई की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 192.12 करोड़ (1,92,12,96,720) से अधिक हो गया है। यह 2,41,62,678 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.26 करोड़ (3,26,77,817) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियाती खुराक(COVID-19 precaution dose) भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।

Latest Videos

देश में एक्टिव केस और पॉजिटिविटी
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 14,996 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.03% हैं। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.75% है। पिछले 24 घंटों में 2,346 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,25,94,801 है। पिछले 24 घंटे में 2,323 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना टेस्टिंग
पिछले 24 घंटों में कुल 4,99,382 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 84.63 करोड़ (84,63,54,733) कुल परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.51% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.47% बताई गई है।

राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.67 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के माध्यम से 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 16.67 करोड़ (16,67,39,155) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
ये 5 पत्ते चबाकर कर सकते हैं वजन कम, फ्लैट बेली के साथ मिलेगी खूबसूरती
एक दो नहीं इस शख्स की किडनी से निकाली गई 206 पथरी, जानें Kidney Stone के लक्षण और बचाव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna