corona virus: एक दिन में 20% उछलकर 145 दिनों बाद 20000 पर पहुंचे नए केस, वैक्सीनेशन 199.27 करोड़

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। नए केस बीते दिन की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़कर 20000 पार कर गए हैं। इस बीच नेशनवाइड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 199.27 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। जानिए कोरोना संक्रमण की पूरी डिटेल्स...
 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 14, 2022 4:59 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 09:54 AM IST

COVID 19 UPDATE: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में चौंकाने वाला उछाल आया है। बीते दिन 20139 प्लस नए केस मिले हैं। जबकि इससे पहले के दिन यही आंकड़ा 16000 था। यानी एक दिन में संक्रमण में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1.36 लाख पार कर गई है। इससे पहले यह 1.32 लाख के करीब थी। डेली पॉजिटिविटी रेट 5.1 प्रतिशत दर्ज की गई। 

145 दिन बाद मिले 20000 से अधिक मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के अनुसार, बीते दिन संक्रमण से 38 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 16,482 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। देश मे 145 दिन बाद 20000 से ऊपर नए मामले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह 8 बजे जो डेटा जारी किया उसके अनुसार, देश में अब तक  5,25,557 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। देश में समय कुल एक्टिव केस 0.31 प्रतिशत है। यानी पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,619 की बढ़ोतरी हुई है। इस समय मरीजों के ठीक होने की रेट यानी रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है। 

देश में वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग
 नेशनवाइड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 199.27 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 86.81 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। देश में अब तक 4,36,89,989 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) को भारत जैसे देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उप-वंश BA.2.75 का पता चला है। इससे चिंताएं और बढ़ गई हैं।

15 जुलाई से  18+ के सभी लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त
केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का ऐलान किया है। यह 75 दिनों तक चलेगा। इस दौरान लोग सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। इस अभियान को देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें
18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, 15 से शुरू होगा अभियान
Corona Virus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1.32 लाख हुई, एक दिन में फिर बढ़े 3000 केस

 

Share this article
click me!