COVID 19 UPDATE: दो दिन से नए मामले 2000 के नीचे, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.65 करोड़ पार

COVID 19 UPDATE: भारत में कोरोना के मामलों में फिर मामूली चढ़ाव आया है। बीते दिन 1800 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.65 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट बेहतर होकर 98.75% पर पहुंच गई है।

Amitabh Budholiya | Published : May 18, 2022 5:26 AM IST / Updated: May 18 2022, 10:57 AM IST

COVID 19 UPDATE: भारत में कोरोना के मामलों में फिर मामूली चढ़ाव आया है। हालांकि अभी भी नए केस 2000 से नीचे हैं। बीते दिन 1800 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले के दिन में यही आंकड़ा 1500 के करीब था। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191.65 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट बेहतर होकर 98.75% पर पहुंच गई है।

nationwide covid vaccination: देश में वैक्सीनेशन
भारत में अब तक 191.65 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 191.65 करोड़ (1,91,65,00,770) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,40,27,137 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.21 करोड़ (3,21,04,984) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई थी।

Latest Videos

भारत में एक्टिव केस और नए मामले
भारत में सक्रिय मामले आज 15,647 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.04 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 2,549 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,25,87,259 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आएं।

भारत में अब तक कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,34,962 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 84.49 करोड़ से अधिक (84,49,26,602) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.57 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.42 प्रतिशत है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 17 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17 करोड़ से अधिक (17,00,16,685) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें इस्तेमाल किया जाना है।

यह भी पढ़ें
क्या होती है फैट रिमूवल सर्जरी? जिससे हुई कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत
पुरुषों की 5 यौन समस्याओं का इलाज कर सकता है अनार, शोध में किया गया दावा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!