
नई दिल्ली. दुनिया में तेजी से फैलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (corona virus new variant Omicron) को देखते हुए हर देश वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। इस बीच भारत में 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। यह जानकारी हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने दी। उन्होंने लिखा-"बधाई हो भारत, हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक भागीदारी और समर्पित प्रयासों से 60% से अधिक पात्र आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ दी जा चुकी है।"
देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
23 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 70,17,617 कोविड रोधी टीके लगाने के साथ ही देश की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज बढ़कर 137.70 करोड़ (1,39,69,76,774) से अधिक हो गई। यह उपलब्धि 1,47,94,783 सत्रों के माध्यम से अर्जित की गई है। पिछले 24 घंटों में 6,960 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी हुई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,42,08,926 है। इसके परिणामस्वरूप भारत में रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
पिछले 56 दिनों से लगातार 15 हजार से कम दैनिक मामलों का पता चला है। यह केन्द्र और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं लगातार प्रयासों का परिणाम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7,495 नये मामले सामने आये हैं। देश में सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या 78,291 है। सक्रिय मामले देश के कुल संक्रमित मामलों के केवल 0.23 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,05,775 जांच की गईं। देश में अब तक 66.86 करोड़ से अधिक (66,86,43,929) नमूनों की जांच की गई है। देश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर अब 0.59 प्रतिशत है, जो पिछले 39 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत है, जो पिछले 80 दिनों से दो प्रतिशत से कम और 115 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।
राज्यों के पास अभी भी 18.12 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 147.48 करोड़ से अधिक (1,47,48,80,635) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 18.12 करोड़ से अधिक (18,12,70,076) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
स्पूतनिक वी और उसका बूस्टर डोज ओमीक्रोन में भी असरदार, 6 से 8 महीने बाद भी मिली एंटीबॉडी
डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के 40% कम चांस, यूके में कोरोना का विस्फोट
Omicron: दक्षिण अफ्रीका में कम हुए कोरोना के मामले; खत्म हुई लहर, हालांकि मौतों के आंकड़े बढ़े
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.