Corona Update: भारत में ओमिक्रोन के मरीज 415 हुए; महाराष्ट्र में 108 साल के बुजुर्ग को लगाई वैक्सीन

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के दुनिया में तेजी से फैलाव को देखते हुए भारत में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। ये अच्छी बात है कि इनमें से 115 रिकवर भी हो चुके हैं। जानिए देश में ओमिक्रोन और कोरोना  हाल...

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) संक्रमितों की संख्या बढ़कर  415 हो गई है। ये अच्छी बात है कि इनमें से 115 रिकवर भी हो चुके हैं। दुनिया में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आ चुकी है। केरल COVID विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉ टीएस अनीश( Dr TS Anish) ने ANI को बताया-वैश्विक रुझानों(Global trends) से पता चलता है कि Omicron मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचने जा रही है और 2 महीने में शायद 10 लाख हो सकती है। इस खतरे को देखते हुए भारत में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। भारत में 25 दिसंबर की सुबह तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 141.01 करोड़ पार कर चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya)ने twwet करते हुए लिखा-महाराष्ट्र के हिंगोली ज़िले में 108 वर्षीय बुजुर्ग ने टीका लगवाया। अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई तो जल्द लगवाइए और देश को सुरक्षित करने में सहयोग दीजिए।

Latest Videos

भारत में कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति 
पिछले 24 घंटों में 66,09,113 वैक्सीन खुराक के भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 25 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक 141 करोड़ (1,41,01,26,404) से अधिक हो गया है। यह 1,49,64,300 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। पिछले 24 घंटों में 7,286 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

ये भी जानें
पिछले 58 दिनों से भारत में 15,000 से कम दैनिक नए मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 7,189 नए मामले सामने आए। भारत में एक्टिव केस इस समय 77,032 हैं, जो 579 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,12,195 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 67.10 करोड़ (67,10,51,627) परीक्षण किए हैं। पिछले 41 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.60% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.65% बताई गई। पिछले 82 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 117 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 17.74 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल वैक्सीन मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 148.37 करोड़ (1,48,37,98,635) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 17.74 करोड़ से अधिक (17,74,97,506) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

जानिए किस राज्य में कितने ओमिक्रोन केस 

यह भी पढ़ें
2-3 हफ्ते में 1000 व 2 महीने में 10 लाख हो सकते हैं omicron के मरीज, 17 राज्यों में कई तरह की पाबंदियां
दूसरों के नाम पर बेल्जियम में एक युवक ने 8 बार लगवाई वैक्सीन, लेकिन 9वीं बार के चक्कर में पकड़ा
Omicron ने फेरा क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी; USA में 131 फ्लाइट कैंसल, भारत में भी सख्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह