corona virus: एक दिन में मिले 1.79 लाख नए केस; 146 की मौत; 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हुए

देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने मिले हैं। इसी दौरान 146 लोगों की मौत भी हो गई। इस बीच देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हो चुके हैं। इनमें से 1,552 ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने मिले हैं। इसी दौरान 146 लोगों की की मौत भी हो गई। इस बीच देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के 4033 केस हो चुके हैं। इनमें से 1,552 ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन, नए मरीज और टेस्टिंग का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 29 लाख से अधिक खुराक (29,60,975) वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 151.94 करोड़ (1,51,94,05,951) से अधिक हो गया है। यह 1,62,26,792 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Latest Videos

पिछले 24 घंटों में 46,569 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 3,45,00,172 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 96.62% है। पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले सामने आए। भारत का सक्रिय केसलोएड यानी एक्टिव केस 7,23,619 हैं। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2.03% हैं।

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 13,52,717 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 69.15 करोड़ (69,15,75,352) परीक्षण किए हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 7.92% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 13.29% बताई गई है।

राज्यों के पास 17.57 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 156.05 करोड़ (1,56,05,78,415) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से सप्लाई हो रही है। 17.57 करोड़ से अधिक (17,57,32,266) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
कोरोना संकट को लेकर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, बोले- सुनिश्चित करें जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं
Expert Advice: डेल्टा के मुकाबले कम घातक है ओमिक्रोन, पर तेजी से कर रहा संक्रमित, इसलिए हल्के में न लें
राहत भरी खबर : तेजी से नहीं फैलता कोरोना वारयस का नया वेरिएंट 'आईएचयू', स्टडी में हुआ खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts