देश में कोरोना के 1.68 लाख नए केस, पिछले दिन के मुकाबले कम, दिल्ली में सभी निजी दफ्तर होंगे बंद

कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर से जूझ रहे भारत में पिछले 24 घंटे में 1.68 लाख नए केस मिले हैं। हालांकि यह पिछले दिन के मुकाबले थोड़े कम हैं। इस बीच बीते दिन 277 लोगों की मौत भी हुई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 4:00 AM IST / Updated: Feb 22 2024, 02:15 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर से जूझ रहे भारत को थोड़ी राहत मिली है। पिछले दिन के मुकाबले नए केस थोड़े कम मिले हैं। बीत दिन 1.68 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इस बीच कोरोना का नया वैरिएंट 28 राज्यों तक फैल गया है। इसके अब तक 4461 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1711 ठीक हो चुके हैं। तिहाड़ जेल के 42 कैदियों और 34 स्टाफ को कोरोना निकला है। इसके अलावा दिल्ली में 66 कैदियों और मंडोली जेल के 24 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुंबई की ऑर्थर जेल में भी 30 कैदी संक्रमित मिले हैं। कोरोना केस बढ़ने पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने नई गाइडलाइन जारी की है।इसके तहत सिर्फ जरूरी सेवा वाले दफ्तर ही खुलेंगे। दिल्ली के सभी निजी दफ्तर बंद होंगे। रेस्टोरेंट और बार भी बंद होंगे।

राज्यों के पास 17.11 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 156.71 करोड़ (1,56,71,24,055) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 17.11 करोड़ से अधिक (17,11,31,206) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

दुनिया में तेजी से फैलते संक्रमण के बीच गुड न्यूज, मार्च तक आ सकती है ओमिक्रोन के लिए वैक्सीन
कोरोना संक्रमण (corona virus) के नए-नए वैरिएंट ने सारी दुनिया के सामने एक नई चुनौती पेश की है। इसी बीच एक अच्छी खबर है। फाइजर(Pfizer) कंपनी ने ऐलान किया है कि मार्च तक ओमिक्रोन के लिए वो वैक्सीन ला सकती है। फाइजर कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बूरला( Albert Bourla) ने कहा कि सरकारों की दिलचस्पी के कारण कंपनी पहले से ही वैक्सीन का निर्माण कर रही है। अब ओमिक्रोन के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इसकी जरूरत पड़ेगी या नहीं। वहीं, मॉडर्ना कंपनी के सीईओ स्टीफन बंसेल ने भी सोमवार को CNBC से बातचीत में दावा किया था कि उनकी कंपनी एक बूस्टर डोज तैयार कर रही है। यह ओमिक्रोन सहित अन्य वैरिएंट पर असरकार होगा।

चुनाव ला सकते हैं कोरोना की सुनामी
ब्रिटेन स्थित ग्लोबल हेल्थ अलायंस के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. रजय नारायण ने मीडिया हाउस दैनिकभास्कर से कहा कि गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और यूपी में होने वाले चुनाव देश में कोरोना की सुनामी ला सकते हैं। क्योंकि ओमिक्रॉन में तीन डोज ले चुके लोग भी संक्रमण का शिकार बन रहे हैं। यूके में तो 62% आबादी को बूस्टर डोज लग चुका है फिर भी हर रोज करीब डेढ़ लाख केस आ रहे हैं। करीब 20 हजार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ रहा है।

देश में ओमिक्रोन के अब तक केस

S. No. State No. of Cases Recovered 1 Maharashtra 1,247 467 2 Rajasthan 645 402 3 Delhi 546 57 4 Karnataka 479 26 5 Kerala 350 140 6 Uttar Pradesh 275 6 7 Gujarat 236 186 8 Tamil Nadu 185 185 9 Haryana 123 92 10 Telangana 123 47 11 Odisha 74 8 12 Andhra Pradesh 28 9 13 Bihar 27 0 14 Punjab 27 16 15 West Bengal 27 10 16 Goa 21 19 17 Madhya Pradesh 10 10 18 Assam 9 9 19 Uttarakhand 8 5 20 Meghalaya 5 4 21 Jammu and Kashmir 4 4 22 Andaman and Nicobar Islands 3 0 23 Chandigarh 3 3 24 Puducherry 2 2 25 Chhattisgarh 1 1 26 Himachal Pradesh 1 1 27 Ladakh 1 1 28 Manipur 1 1 Total 4,461 1,711

यह भी पढ़ें
तो सामान्य सर्दी-जुकाम के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी देगी COVID-19 से सुरक्षा
तमिलनाडु में Covid 19 के डर से परिवार ने खाया जहर, मां और तीन साल के बेटे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

Share this article
click me!