coronavurus: पहले दिन 82 लाख 60+और हेल्थ वर्कर्स को लगाई बूस्टर डोज

कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर के बीच 10 जनवरी से  60+ के बुजुर्गों और देश के हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज देना शुरू हुई। पहले ही दिन दोनों को मिलाकर करीब 82 लाख बूस्टर डोज दी गईं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 2:00 AM IST / Updated: Jan 11 2022, 07:31 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर ने चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। इस बीच 10 जनवरी से 60+ के बुजुर्गों और देश के हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज देना शुरू हुई। पहले ही दिन दोनों को मिलाकर करीब 82 लाख बूस्टर डोज दी गईं।  हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr. Mansukh Mandaviya) ने tweet करके कहा-भारत ने एहतियाती खुराक देना शुरू किया। उन लोगों को प्रणाम जिन्होंने टीका लगाया है। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, टीकाकरण COVID-19 से लड़ने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है।

10 जनवरी को ही राज्यों के साथ बैठक हुई थी
10 जनवरी को ही कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) 5 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की थी।  ये राज्य हैं-महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित दादर नगर हवेली और दमन तथा दीव। हेल्थ मिनिस्टर ने tweet किया-आज देश के पश्चिम राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रीयों के साथ कोरोना की तैयारियों को लेकर बैठक की।  हमें एक साथ मिलकर holistic approach के साथ काम करना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारी तैयारी में कोई कमी ना रहे।  देशभर में #PrecautionDose लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स के साथ 60+ आयु के comorbidities वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर Precaution Dose दी जा रही है।

पूरी दुनिया में फैल चुका है ओमिक्रोन
कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में फैल चुका है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने ओमिक्रॉन (B.1.1.529) को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की सूची में रखा है। इस वैरिएंट के तीन नए सब वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं। इंडियन साइंटिस्ट्स ने इनमें से एक सब वैरिएंट को BA.1 नाम दिया है। जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाले इंडियन वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि BA.1 ओमिक्रॉन से भी अधिक तेजी से फैल रहा है।

यह भी पढ़ें
तो सामान्य सर्दी-जुकाम के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी देगी COVID-19 से सुरक्षा
तमिलनाडु में Covid 19 के डर से परिवार ने खाया जहर, मां और तीन साल के बेटे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

 

Share this article
click me!