Corona Virus: डॉ. मनसुख मंडाविया ने दक्षिणी राज्यों में कोरोना और वैक्सीनेशन की रिव्यू मीटिंग करेंगे

देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर के बीच ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है। इसी सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) आज दक्षिणी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) आज दक्षिणी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना टीकाकरण को लेकर भी जानकारी लेंगे। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर के बीच ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है। इससे पहले 25 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक की थी।

इससे पहले NIPER पोर्टल का शुभारंभ

Latest Videos

इस बीच हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज NIPER(National Institute of Pharmaceutical Education and Research) रिसर्च पोर्टल का शुभारंभ किया। इससे इंडस्ट्री व NIPER के बीच बेहतर समन्वय होगा तथा NIPER द्वारा की जा रही रिसर्च के बारे में जानने का अवसर भी मिलेगा। मंडाविया ने कहा कि-रिसर्च कई देशों की अर्थव्यवस्था का आधार है। पीएम मोदी की सरकार देश में रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। मोदी के नेतृत्व में, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है।
 

नए वैरिएंट की एंट्री
भारत में 6 फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का पीक आने की आशंका है। IIT मद्रास की एक स्टडी में दावा किया गया कि तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है। दुनिया में ओमिक्रोन का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन भारत में इसका ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इस बीच  यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने संकेत दिया है कि करीब 40 अन्य देशों में नवीनतम संस्करण बीए.2 (New Sub Variant BA.2) का पता चला है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO) ने 26 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन(B.1.1.529) का वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था। WHO के अनुसार ओमिक्रॉन के तीन सब वैरिएंट: BA.1, BA.2, और BA.3 सामने आ चुके हैं। 23 दिसंबर 2021 तक ओमिक्रॉन के 99% सीक्वेंस्ड केसेस में सब वैरिएंट BA.1 पाया गया था। अब दूसरा सब वैरिएंट BA.2 या 'स्टेल्थ ओमिक्रॉन' तेजी से फैल रहा है। 

यह भी जानें
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, भारत की 95% वयस्क आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। 74%  सभी आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं। उधर, गुरुवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की रिव्यू मीटिंग में दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। DDMA ने 50% क्षमता के साथ थिएटर्स-बार और रेस्टोरेंट्स खोलने के निर्देश दिए हैं। सरकारी ऑफिस भी 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
Covid 19 : कोविशील्ड और कोवैक्सीन अब खुले मार्केट में होंगी उपलब्ध, जानें कहां से और कितने में मिलेगी वैक्सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025