32 दिन वेंटिलेटर पर रहा 5 महीने का बच्चा, कोरोना को दी मात, डॉक्टरों ने बताया चमत्कार

Published : Jun 04, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Jun 04, 2020, 01:20 PM IST
32 दिन वेंटिलेटर पर रहा 5 महीने का बच्चा, कोरोना को दी मात, डॉक्टरों ने बताया चमत्कार

सार

ब्राजील में एक पांच महीने के बच्चे ने 32 दिन वेंटिलेटर पर रहकर कोरोना से जंग से जीत ली। डॉक्टर्स ने इसे एक जादू बताया है। 

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील में एक पांच महीने के बच्चे ने 32 दिन वेंटिलेटर पर रहकर कोरोना से जंग से जीत ली। बच्चा दो महीने पहले अपने माता पिता के साथ रिश्तेदारों के यहां गया था, जहां संक्रमण की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रियो डी जेनेरियो के प्रो कार्डियाको अस्पताल में उसका 54 दिनों तक इलाज चला। डॉक्टर्स ने बताया था कि वह 32 दिन तक कोमा में था। उसे एक महीने के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। बच्चे का नाम डॉम है। अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है और पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टर्स ने इसे एक जादू बताया है।  
 

सांस लेने में होने लगी थी तकलीफ
डॉम के पिता ने बताया कि लगभग दो महीने पहले बच्चे को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके  बाद उसे अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स को शुरुआत में लगा कि यह केवल वैक्टीरियल इन्फैक्शन है और दवाईयां दे दीं ।  इसके बाद दवाई का असर नहीं हुआ, तो हमने उसे दूसरे अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर्स ने जब उसका कोरोना टेस्ट किया तो रिजल्ट पॉजीटिव आया। इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। ब्राजील में कोरोना से अब तक कुल 25 बच्चों की मौत हो चुकी है, जो केवल एक साल या उससे कम के थे। देश में अब तक कोरोना के 5 लाख से भी मामले सामने आ चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।   

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!
Osman Hadi: कौन था बांग्लादेश को आग में झोंकने वाला उस्मान हादी, शेख हसीना से 36 का आंकड़ा