corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स

ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के दरम्यान यहां पर नए मामलों में लगभग 55% की कमी दर्ज की गई है। 

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुझ रही है. इसके मद्देनजर दुनियाभर में पाबंदिया लागू की जा रही हैं.  इसी बीच फ्रांस में तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. यूरोप की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण मामलों में लगभग 29% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कोरोना को लेकर दुनियाभर में क्या चल रहा है.... 

फ्रांस में मिले तकरीबन 4 लाख मामले
फ्रांस में बुधवार को रिकॉर्ड 3.70 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में ही आईसीयू में 65 से 3,963 मरीज भर्ती हुए है। फ्रांस को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के  अंत तक फ्रांस में कोरोना की 6वीं लहर आ सकती है. 

Latest Videos

ब्रिटेन में कोरोना के मामलो में लगातार गिरावट
ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के दरम्यान यहां पर नए मामलों में लगभग 55% की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि 4 जनवरी को ब्रिटेन में  2.18 लाख कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे. लंदन में 31 दिसंबर, 2021 के बाद से 11 जनवरी तक लगातार केस कम हो रहे हैं। 

ब्रिटेन को छोड़कर यूरोप में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले 
दूसरी तरह ब्रिटेन को छोड़कर बाकी यूरोप की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन लगभग 29% की वृद्धि दर्ज की जा रही है। रूस और यूनान जैसे देशों के साथ कुल पांच ही देशों में नए केस में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है।

कनाडा में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर टैक्स
कनाडा के क्यूबैक राज्य में कोरोना टीका नहीं लगवाने वालों पर टैक्स लगाया जाएगा। इसे हैल्थ कॉन्ट्रीब्यूशन टैक्स का नाम दिया गया है। बता दें कि कनाडा में अब तक इस खतरनाक वायरस से 30,958 लोगों की मौत हुई है।

कैलिफोर्निया में कोई वेंटिलेटर पर नहीं 
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के डॉ. लेवनार्ड ने एक शोध के हवाले से बताया कि डेल्टा के मुकाबले में ओमीक्रोन के चलते अस्पताल में भर्ती होने की दर लगभग 50 फीसदी कम होती है। वैक्सीन से ओमीक्रोन के प्रति प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। कैलिफोर्निया में 30 नवंबर से 1 जनवरी तक अस्पतालों में भर्ती 52 हजार मरीजों में से किसी को भी वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत नहीं पड़ी।

यह भी पढ़ें
तो सामान्य सर्दी-जुकाम के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी देगी COVID-19 से सुरक्षा
तमिलनाडु में Covid 19 के डर से परिवार ने खाया जहर, मां और तीन साल के बेटे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग