corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स

Published : Jan 13, 2022, 08:14 AM ISTUpdated : Jan 13, 2022, 08:15 AM IST
corona update : फ्रांस में मिले 3.70 लाख केस, ब्रिटेन में ढलान पर कोविड, कनाडा में वैक्सीन न लगवाने पर टैक्स

सार

ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के दरम्यान यहां पर नए मामलों में लगभग 55% की कमी दर्ज की गई है। 

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुझ रही है. इसके मद्देनजर दुनियाभर में पाबंदिया लागू की जा रही हैं.  इसी बीच फ्रांस में तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. यूरोप की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण मामलों में लगभग 29% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कोरोना को लेकर दुनियाभर में क्या चल रहा है.... 

फ्रांस में मिले तकरीबन 4 लाख मामले
फ्रांस में बुधवार को रिकॉर्ड 3.70 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में ही आईसीयू में 65 से 3,963 मरीज भर्ती हुए है। फ्रांस को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के  अंत तक फ्रांस में कोरोना की 6वीं लहर आ सकती है. 

ब्रिटेन में कोरोना के मामलो में लगातार गिरावट
ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के दरम्यान यहां पर नए मामलों में लगभग 55% की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि 4 जनवरी को ब्रिटेन में  2.18 लाख कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे. लंदन में 31 दिसंबर, 2021 के बाद से 11 जनवरी तक लगातार केस कम हो रहे हैं। 

ब्रिटेन को छोड़कर यूरोप में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले 
दूसरी तरह ब्रिटेन को छोड़कर बाकी यूरोप की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन लगभग 29% की वृद्धि दर्ज की जा रही है। रूस और यूनान जैसे देशों के साथ कुल पांच ही देशों में नए केस में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है।

कनाडा में वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर टैक्स
कनाडा के क्यूबैक राज्य में कोरोना टीका नहीं लगवाने वालों पर टैक्स लगाया जाएगा। इसे हैल्थ कॉन्ट्रीब्यूशन टैक्स का नाम दिया गया है। बता दें कि कनाडा में अब तक इस खतरनाक वायरस से 30,958 लोगों की मौत हुई है।

कैलिफोर्निया में कोई वेंटिलेटर पर नहीं 
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के डॉ. लेवनार्ड ने एक शोध के हवाले से बताया कि डेल्टा के मुकाबले में ओमीक्रोन के चलते अस्पताल में भर्ती होने की दर लगभग 50 फीसदी कम होती है। वैक्सीन से ओमीक्रोन के प्रति प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। कैलिफोर्निया में 30 नवंबर से 1 जनवरी तक अस्पतालों में भर्ती 52 हजार मरीजों में से किसी को भी वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत नहीं पड़ी।

यह भी पढ़ें
तो सामान्य सर्दी-जुकाम के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी देगी COVID-19 से सुरक्षा
तमिलनाडु में Covid 19 के डर से परिवार ने खाया जहर, मां और तीन साल के बेटे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?