Covid-19 Update : इजराइल ने अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों को रेड लिस्ट में डाला, जानें क्या थी वजह...

Published : Dec 20, 2021, 07:01 PM IST
Covid-19 Update : इजराइल ने अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों को रेड लिस्ट में डाला, जानें क्या थी वजह...

सार

रविवार को मियामी से आई उड़ान में सवार 17 लोग कोविड-19 (Covid 19) पॉजिटिव पाए गए। इनमें से ज्यादातर के ओमीक्रोन (New Variant Omicron) से संक्रमित होने का संदेह है। इस बीच इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रोन के 40 नए मामले आने की घोषणा की, जिससे देश में कोविड-19 के इस नए स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 175 हो गए हैं।

यरुशलम। इजराइल ने कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के फैलने की चिंताओं के बीच अमेरिका, कनाडा और जर्मनी समेत 10 देशों की यात्रा पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया। इजराइल में अब तक ओमीक्रोन के 175 मामले आ चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि अमेरिका, इटली, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को ‘नो-फ्लाई' लिस्ट में डाला जाए। इसके बाद मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया - कैबिनेट मंत्रियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की एक समिति की सिफारिशों के अनुसार रेड लिस्ट वाले देशों का विस्तार करने की अनुमति दे दी है। इटली, अमेरिका, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को मंगलवार से रेड लिस्ट में शामिल देश माना जाएगा। इसके तहत अब इन देशों की यात्रा करने पर पाबंदी होगी और इन देशों से लौटने वाले लोगों को 7 दिन क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। 

रविवार को मियामी से आए 17 लोग पॉजिटिव मिले
रविवार को मियामी से आई उड़ान में सवार 17 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से ज्यादातर के ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह है। इस बीच इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रोन के 40 नए मामले आने की घोषणा की, जिससे देश में कोविड-19 के इस नए स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 175 हो गए हैं। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को अनुमान जताया गया है कि अगले हफ्ते तक इजराइल में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 400 से 600 के बीच हो सकते हैं। इजराइल में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अमेरिका को इस सूची में रखने का विरल कदम उठाया गया है। बेनेट ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने दुकानों के मालिकों और कंपनियों के सीईओ से कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने देने की अनुमति देने और बच्चों को जल्द से जल्द टीके की डोज देने का भी अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें
ओमीक्रोन से लड़ने के लिए दुनियाभर में तैयार हो रहीं वैक्सीन, जानें कौन से नए टीके 2022 में मिलेंगे...
Omicron Update : कर्नाटक में 5, केरल और दिल्ली में 4 - 4 नए मरीज मिले, देश में 166 हुई मरीजों की संख्या

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?