सार

कर्नाटक (karnataka) में कोरोना वायरस (Covid 19) के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron Variant) के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर के अनुसार, ये पांच मामले शिवमोगा जिले के धारवाड़ तथा भद्रावती और उडुपी एवं मंगलुरु में रविवार को सामने आए। उधर, दिल्ली में 4 नए मरीज मिले हैं। 

नई दिल्ली/बेंगलुरू। राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को ओमीक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए। इसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 28 हो गई है। नए मरीजों में से 47 वर्षीय व्यक्ति ब्रिटेन से और 22 वर्षीय दूसरा व्यक्ति घाना से आया था। इसके अलावा दो अन्य मरीज हैं। सभी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।  विभाग ने बताया कि इनमें से किसी में बीमारी के लक्षण नहीं है। इससे पहले कर्नाटक (karnataka) में कोरोना वायरस (Covid 19) के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron Variant) के पांच नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में इस नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर के अनुसार, ये पांच मामले शिवमोगा जिले के धारवाड़ , भद्रावती, उडुपी एवं मंगलुरु में सामने आए। उन्होंने बताया कि धारवाड़ में 54 वर्षीय एक व्यक्ति, भद्रावती में 20 वर्षीय एक युवती, उडुपी में 82 वर्षीय व्यक्ति और 73 वर्षीय एक महिला और मंगलुरु में 19 वर्षीय एक युवती ओमीक्रोन से संक्रमित मिली।  उधर, केरल में भी ओमीक्रोन के 4 नए मामले मिले हैं। वर्तमान में ओमीक्रोन देश के 12 राज्यों में फैल चुका है। इसके 166 मरीज देशभर में सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। 

केरल में भी ओमीक्रोन के चार नए मामले मिले
इस बीच केरल में ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए है। इसके बाद बाद राज्य में कुल 15 मामले हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन चार संक्रमितों में से दो की उम्र 41 और 67 है। वह ब्रिटेन से तिरुवनंतपुरम आए ओमीक्रोन के 17 वर्षीय संक्रमित की मां और दादी हैं। यह युवक अपने पिता, मां और बहन के साथ 9 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटा था। दो अन्य मामलों में 17 दिसंबर को नाइजीरिया से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति और एक 27 वर्षीय महिला शामिल हैं। यह महिला 12 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी थीं। राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र में जांच के बाद इन लोगों के ओमीक्रोन के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
मुंबई BMC चीफ ने लोगों से क्रिसमस और नए साल की पार्टियों से बचने की अपील की
ओमीक्रोन के फैलने की आशंका के बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने नागरिकों से क्रिसमस और नए साल की पार्टियों से बचने की अपील की है। बीएमसी ने कहा कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 22 मामले मुंबई में सामने आए हैं। इस स्थिति में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बीएमसी चीफ ने कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद, अधिकतर स्थानों पर दिशानिर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। शादी और अन्य समारोहों में बढ़ती भीड़ को रोकने की आवश्यकता है। चहल ने नागरिकों से शादियों और अन्य समारोहों में उपस्थिति के संबंध में नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। 

ICMR दे चुका है कई सुझाव
आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव (Balram Bhargav) ने ओमीक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए क्रिसमस और नए साल के जश्न में एहतियात बरतने की बात कही है। उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच यह भी जरूरी है कि हम सुझाए गए प्रोटोकॉल्स का पालन भी करें। यह गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने का समय है। भीड़भाड़ वाले उत्सवों में जाने से परहेज किया जाना चाहिए। वैक्सीनेशन को बारी आने पर जरूर कराएं साथ ही मास्क को अनिवार्य रूप से पहनें। 

यह भी पढ़ें
Delhi में फिर कोरोना न मचाए मौत का तांडव, दस दिन बाद फिर एक मौत, ओमीक्रोन संक्रमण हुआ दुगुना
CII SURVEY : विकास दर 10 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद, लेकिन ओमीक्रोन का खतरा बरकरार, डाल सकता है बुरा असर